Gorakhpur News: गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) स्किल सेंटर यानी कौशल केंद्र खोलने की तैयारी कर रहा है. इन केंद्रों में एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट और स्ट्रीट लाइट की मरम्मत के साथ-साथ प्रशिक्षण देने का भी काम किया जाएगा. अब खराब होने के बाद इनको फेंकने की जरूरत नहीं है इनकी मरम्मत अब हो जाएगी और दोबारा आप उसका उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आपको गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित MMMUT के स्किल सेंटर तक जाना होगा.
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय प्रशासन स्किल सेंटर यानी कौशल केंद्र खोलने की तैयारी कर रहा है. इन केंद्रों में लाइटों की मरम्मत के साथ-साथ प्रशिक्षण देने का भी काम किया जाएगा. यहां जिन छात्रों और युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा, उन्हें विश्वविद्यालय प्रमाण पत्र भी जारी करेगा जिसका इस्तेमाल वो रोजगार के लिए कर सकेंगे.
एक और दो महीने के कोर्स का संचालन अलग-अलग माड्यूल में किया जाएगा और इस कोर्स का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. इस तरह की सुविधा अभी पूर्वांचल में व्यवस्थित रूप से नहीं है. मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) में इस कोर्स को करने का मौका बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों को तो मिलेगा ही. इसके साथ अगर कोई बाहर का इच्छुक युवा चाहे तो इस अवसर का लाभ उठा सकता है और यहां कोर्स कर सकता है. इस कोर्स की अवधि विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए दो महीने और बाहर के युवाओं के लिए एक महीने की होगी.
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार प्रशिक्षण के लिए अलग-अलग बैच बनाए जाएंगे और इंजीनियरिंग के सभी ट्रेड के छात्रों के लिए यह कोर्स का विकल्प खुला रहेगा. कोई भी छात्र इस कोर्स को कर सकता है और इस कोर्स को कराने का विश्वविद्यालय का उद्देश्य युवाओं को रोजगार का अवसर बढ़ाने के साथ-साथ विश्वविद्यालय की आय को बढ़ाना भी है. जिससे विश्वविद्यालय के छात्रों और युवाओं को कोर्स करने का लाभ तो मिलेगा ही वही विश्वविद्यालय की आय भी बढ़ेगी.
MMMUT प्रशासन ज्यादा संख्या में लाइट सेंटर पर मरम्मत होने के लिए आए. इसके लिए वह रेलवे ,नगर निगम और जीडीए से संपर्क कर रहा है साथ ही मरम्मत के लिए इन सभी संस्थाओं से करार भी करेगा. जिससे विश्वविद्यालय के आय तो बढ़ेंगे ही और अधिक संख्या में मरम्मत के लिए लाइटें सेंटर पर आयेगीं.
रिपोर्ट – कुमार प्रदीप ,गोरखपुर