ओड‍िशा से कुशीनगर में 140 किलो गांजा प‍िकअप में छुपाकर ले आया तस्‍कर, पुल‍िस गि‍रफ्तार

पुलिस ने माधवपुर बुजुर्ग रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से गांजा बरामद किया है. साथ में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. यह तस्कर गांजे की खेप ओडि‍शा से लाकर अलग-अलग जगहों पर बेचने की फ‍िराक में था. पिकअप के नीचे बॉक्स बनाकर गांजे के बोरे छिपाए गए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2022 6:01 PM

Kushinagar News: कुशीनगर जिले के तरयासुजान व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तस्करी कर ले जाई जा रही 140 किलो गांजा बरामद किया गया है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 21 लाख रुपए बताई जा रही है.

पुलिस ने माधवपुर बुजुर्ग रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से गांजा बरामद किया है. साथ में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. यह तस्कर गांजे की खेप ओडि‍शा से लाकर अलग-अलग जगहों पर बेचने की फ‍िराक में था. पिकअप के नीचे बॉक्स बनाकर गांजे के बोरे छिपाए गए थे. पुलिस ने बताया कि टीम की ओर से मौके से एक गांजा तस्कर दीपक कुमार कुशवाहा पुत्र रामवृक्ष कुशवाहा निवासी बाघाचौर थाना तरायासुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया है. बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पूछताछ में तस्कर ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए वह गांजे का छोटा-छोटा पैकेट बनाकर पिकअप के नीचे एक बॉक्स बनाकर उसमें छिपाकर तस्‍करी करता था.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version