Lucknow: समाज कल्याण विभाग द्वारा आईएएस, पीसीएस की निःशुल्क कोचिंग के लिए संचालित राजकीय कोचिंग केंद्रों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा रविवार को प्रदेश के सभी मण्डल मुख्यालयों में संपन्न हुई. प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले 12,827 में से मेरिट सूची के आधार पर चयनित 1,050 प्रतियोगियों का चयन हुआ है.
Also Read: Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला किसानों का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा मांगपत्र, कही ये बात…
समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बताया कि इन सभी को छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, भागीदारी भवन, लखनऊ, आदर्श परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र, लखनऊ, आईएएस-पीसीएस प्रशिक्षण केंद्र हापुड़, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, अलीगढ़ व गोरखपुर में प्रवेश प्रदान किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन, टेस्ट सीरीज, पुस्तकालय के साथ छात्रावास एवं भोजन इत्यादि की समस्त सुविधाएं प्रतियोगियों को निःशुल्क प्रदान की जाएगी. विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग की सुविधा एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 में 43 परीक्षार्थी अंतिम रूप से सफल हुए हैं
यूपीएससी-2022 के इंटरव्यू में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत सोमवार को ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण इंटरव्यू के टिप्स देंगे.
ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन समाज कल्याण विभाग द्वारा हापुड़ में संचालित कोचिंग द्वारा किया जा रहा है. कार्यक्रम फेसबुक पेज www.facebook.com/AsimArunOfficial पर कल सोमवार दोपहर बाद 4 से 5 बजे तक सीधा प्रसारित होगा. इच्छुक अभ्यर्थी इस माध्यम से जुड़ कर विशेषज्ञों से उनके अनुभव का लाभ ले सकते हैं. मंत्री असीम अरुण ने कहा कि अभ्यर्थियों को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वह सोमवार को उनसे रूबरू रहेंगे. अभ्यर्थियों के क्या सवाल हैं, यदि वह उनसे अपने सवाल पहले से बताएंगे तो यह वार्ता का परिणाम और बेहतर रूप से उपयोगी रहेगा.