Kanpur News: कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में रहने वाले बलवंत सिंह की पुलिस अभिरक्षा में सोमवार रात मौत हो गई थी. परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया था, मामले में 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. हत्या के मामले में अब निलंबित एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल, बलवंत सिंह की हत्या में चाचा अंगद सिंह ने एसओजी प्रभारी के अलावा शिवली कोतवाल राजेश कुमार सिंह, एसओ रनियां शिवप्रकाश सिंह, मैथा चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश पाडेय के अलावा एसओजी टीम के महेश गुप्ता व अन्य पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराया है. जिला अस्पताल के एक डॉक्टर का नाम भी मुकदमे में है.
पुलिस ने एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम के साथ कुछ और पुलिसकर्मियों को पकड़ा. प्रशांत गौतम की गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है, जबकि बाकी को अभी हिरासत में रखा गया है. एसपी सुनीति ने मीडिया को जानकारी देते हुए निलंबित एसओजी प्रभारी प्रशान्त गौतम की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. वहीं उन्होंने आगे कहा कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें काम कर रहीं हैं. स्थानीय स्तर पर बनी एसआईटी की टीम ने बलवंत के साथ पकड़े गए और चश्मदीद रामजी से पूछताछ की. रामजी ने बलवंत के साथ बर्बरता की पूरी कहानी बयां की.
बलवंत सिंह की पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत के मामले में स्थानीय स्तर पर एसआईटी का गठन कर दिया गया था, लेकिन मामले ने जब तूल पकड़ा तो शासन स्तर से भी मामले की जांच के लिए एसआईटी को गठित किया गया. एडीजी जोन भानु भाष्कर के मुताबिक, शासन द्वारा गठित एसआईटी का नेतृत्व एसपी कन्नौज कुंवर अनुपम सिंह करेंगे. इसके अलावा एसआईटी में सीओ तिर्वा शिव प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर गोपाल गुप्ता, इंस्पेक्टर वीवी तिवारी, एसआई धीरज कुमार, एसआई राजकुमार पटवा व दो सिपाहियों को शामिल किया गया है. वहीं मामले की जांच जल्द पूरी कर रिपोर्ट शासन को सौंपने के निर्देश भी दिए गए हैं.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर