Hathras News: ईंट मारकर बेटा और नाती ने की बुजुर्ग की हत्या, जमीन के बंटवारे को लेकर बन गए शैतान

हाथरस जनपद में सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला चिमन में 70 वर्षीय हरवीर ने जमीन बेची थी. जमीन के बंटवारे को लेकर बड़ा बेटा नरेंद्र व नाती पुष्पेंद्र हरवीर से झगड़ा करते थे. सोमवार रात में बुजुर्ग हर एक घर पर था. तभी उसका बड़ा बेटा नरेंद्र व नाती पुष्पेंद्र गुस्से में आए.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2022 5:59 PM

Aligarh News: अलीगढ़ के पड़ोसी जनपद हाथरस के गांव नगला चिमन में एक बेटे ने अपने बेटे यानी नाती के साथ मिलकर अपने बाप की ईंट मारकर हत्या कर दी. बाप बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामला बंटवारे का बताया जा रहा है. जमीन के बंटवारे को लेकर बीते कई दिनों से विवाद चला आ रहा था. इसी मामले में मंगलवार को मामला इतना बड़ा हो गया कि बुजुर्ग की नाती और उसके बेटे ने जान ले ली.

Also Read: उपभोक्ता आयोग ने अलीगढ़ के डॉक्टर, निजी-सरकारी पैथोलॉजी लैब पर लगाया 45 लाख का जुर्माना, यह है मामला
जमीन को लेकर रोज होता था झगड़ा

हाथरस जनपद में सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला चिमन में 70 वर्षीय हरवीर ने जमीन बेची थी. जमीन के बंटवारे को लेकर बड़ा बेटा नरेंद्र व नाती पुष्पेंद्र हरवीर से झगड़ा करते थे. सोमवार रात में बुजुर्ग हर एक घर पर था. तभी उसका बड़ा बेटा नरेंद्र व नाती पुष्पेंद्र गुस्से में आए. उन्होंने बुजुर्ग के साथ गाली गलौज की. देखते ही देखते लड़ाई-झगड़ा बढ़ता चला गया. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता उन्होंने बुजुर्ग पर ईंट से प्रहार कर दिया. इस बार हमला इतना जोरदार था कि बुजुर्ग उसे सहन न कर सके. इससे बुजुर्ग की वहीं मौके पर ही मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत व हंगामे को देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. घटना की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस पहुंच गई.

Also Read: Good News: अलीगढ़ की 7 नई नगर पंचायतों में बेघरों को डूडा देगा घर, 3002 आवेदन आए, डीपीआर हो रही तैयार
बेटा-नाती पर मुकदमा

हरवीर के छोटे बेटे दिनेश चंद्र ने अपने बड़े भाई नरेंद्र व अपने भतीजे पुष्पेंद्र के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों आरोपित अभी फरार है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जा सकता है. इनकी तलाश में हरसंभव जगह पर छपेमारी की जा रही है. वहीं, उनके करीबियों से इनके बारे में कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. उम्मीद है कि पुलिस को जल्द ही सफलता हाथ आएगी.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version