28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांदा जेल से मुख्तार अंसारी लखनऊ रवाना, बेटे अब्बास ने जताई थी साजिश की आशंका

बांदा जेल में बंद मुख़्तार अंसारी को एंबुलेंस के जरिए लखनऊ कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा है. मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने अपने जेल में बंद पिता के साथ किसी अनहोनी की आशंका को देख देर रात एक के बाद एक कई ट्वीट भी किए थे.

Lucknow News: मुख्तार अंसारी की आज लखनऊ कोर्ट में पेशी होनी है. जिसकी तैयारी बीती राते ही शुरू हो चुकी थी. फिलहाल, एंबुलेंस के जरिए लखनऊ कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा है. मऊ से विधायक और मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने अपने जेल में बंद पिता के साथ किसी अनहोनी की आशंका को देख देर रात एक के बाद एक कई ट्वीट किए.

उन्होंने लिखा, पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) साहब को देर रात बांदा जेल से लखनऊ ले जाने की तैयारी हो रही है. साज़िश के तहत मेडिकल कैंसिल करवाकर आधी रात को बांदा जेल से लखनऊ ले जाने की बात करते हुए किसी बड़ी अनहोनी की आशंका जताई.

अब्बास अंसारी को सताई अनहोनी की आशंका

अब्बास अंसारी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, रात लगभग 12:30 बजे उच्च अधिकारी बिना नंबर की इनोवा से बांदा जेल के अंदर दाखिल हुए हैं. अधिकारियों द्वारा कोई जवाब ना मिलना गंभीर शंका पैदा कर रहा है. अंसारी ने हर गतिविधि को ट्वीट के जरिए लोगों तक सार्वजनिक किया, 28 मार्च सुबह करीब 6:30 पर अब्बास ने ट्वीट कर लिखा, सारी रात तथा कथित उच्च अधिकारी बांदा जेल के अंदर बाहर करते रहे और मीडिया के द्वारा किए हर सवालों से बचते रहे. अब एंबुलेंस जेल गेट पर खड़ी है पर प्रशासन अभी भी मौन है.

Also Read: UP News: मुख्तार अंसारी के गुर्गे ने बैंक को लगाया 107 करोड़ का चूना, तरीका जानकर हैरान रह जाएंगे आप
बांदा जेल से मुख्तार अंसारी लखनऊ रवाना

दरअसल, बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की सोमवार को लखनऊ में MP-MLA कोर्ट में पेशी है. इसी सिलिसले में बांदा जेल में निरूद्ध मुख्तार अंसारी को लेकर एंबुलेंस से लखनऊ लाया जा रहा है. मुख्तार पर साल 2020 में लखनऊ में एक लेखपाल ने एफआईआर करवाई थी. मामला शत्रु सम्पत्ति पर अवैध कब्जे से संबंधित था. इसी मामले में सोमवार को MP-MLA कोर्ट में सुनवाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें