UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है, जबकि चौथे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इस बीच बुधवार को सोनभद्र में एक जनसभा के दौरान गजब का वाकया देखने को मिला. यहां राबर्ट्सगंज विधानसभा से बीजेपी विधायक भूपेश चौबे ने जनसभा के दौरान जनता की नाराजगी दूर करने के लिए पहले हाथ जोड़े, लेकिन जब बात बनते नहीं दिखी तो फिर बिना किसी हिचक के कान पकड़ कर उठक बैठक करते नजर आए.
रॉबर्टसगंज से भाजपा के विधायक भूपेश चौबे ने कान पकड़ कर उठक बैठक की ताकि जनता उनके पांच साल के कुशासन को भुला दे ।
— Chhattisgarh Pradesh Congress Sevadal (@SevadalCG) February 23, 2022
लोकतंत्र में जनता से ज्यादा ताकतवर कोई नही है । 😀 pic.twitter.com/2GDxew3HvN
दरअसल, चुनावी मौसम में बीजेपी विधायक भूपेश चौबे इन दिनों रैली और जनसभाओं में व्यस्त हैं. बुधवार को विधायक पूरी ऊर्जा के साथ राबर्टसगंज मुख्यालय में बीजेपी की एक जनसभा में पहुंचे. इस दौरान विधायक के खिलाफ जनता ने नारेबाजी शुरू कर दी. नाराज जनता को मनाने के लिए विधायक मंच पर ही खड़े हो गए, और हाथ जोड़कर पहले माफी मांगी फिर कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगाई
दरअसल, सोनभद्र में सातवें चरण में चुनाव होना है. सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. सातवें चरण में 9 जिलों के 54 सीटों पर मतदान होना है. इसमें जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, वाराणसी, गाजीपुर, संत रविदासनगर, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र जिलों में वोट डाले जाएंगे. 10 मार्च को मतगणना होगी.