19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: नाराज जनता के बीच फंसे BJP विधायक, भूपेश चौबे ने कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक

सोनभद्र में एक जनसभा के दौरान बीजेपी विधायक भूपेश चौबे ने जनता की नाराजगी दूर करने के लिए पहले हाथ जोड़े, लेकिन जब बात बनते नहीं दिखी तो फिर बिना किसी हिचक के कान पकड़ कर उठक बैठक करते नजर आए.

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है, जबकि चौथे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इस बीच बुधवार को सोनभद्र में एक जनसभा के दौरान गजब का वाकया देखने को मिला. यहां राबर्ट्सगंज विधानसभा से बीजेपी विधायक भूपेश चौबे ने जनसभा के दौरान जनता की नाराजगी दूर करने के लिए पहले हाथ जोड़े, लेकिन जब बात बनते नहीं दिखी तो फिर बिना किसी हिचक के कान पकड़ कर उठक बैठक करते नजर आए.

भूपेश चौबे ने कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक

दरअसल, चुनावी मौसम में बीजेपी विधायक भूपेश चौबे इन दिनों रैली और जनसभाओं में व्यस्त हैं. बुधवार को विधायक पूरी ऊर्जा के साथ राबर्टसगंज मुख्यालय में बीजेपी की एक जनसभा में पहुंचे. इस दौरान विधायक के खिलाफ जनता ने नारेबाजी शुरू कर दी. नाराज जनता को मनाने के लिए विधायक मंच पर ही खड़े हो गए, और हाथ जोड़कर पहले माफी मांगी फिर कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगाई

सोनभद्र में सातवें चरण में चुनाव

दरअसल, सोनभद्र में सातवें चरण में चुनाव होना है. सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. सातवें चरण में 9 जिलों के 54 सीटों पर मतदान होना है. इसमें जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, वाराणसी, गाजीपुर, संत रविदासनगर, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र जिलों में वोट डाले जाएंगे. 10 मार्च को मतगणना होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें