गोरखपुर नगर निगम के 50 वार्ड का नाम बदलने के विरोध में सपा ने किया विरोध, जानें पूरा मामला
नगर आयुक्त अविनाश कुमार सिंह ने कहा समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल वार्ड के नाम बदले जाने की आपत्ति जताते हुए ज्ञापन सौंपा है, उस पर एक बार पुनर्विचार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नाम बदलने का काम पूरी तरीके से कानूनी प्रक्रिया के तहत किया गया है.
Gorakhpur News: गोरखपुर नगर निगम ने जनपद के नए परिसीमन के तहत 70 वार्डों को बढ़ाकर 80 वार्ड में तब्दील किया है. वहीं 50 वार्डों के पुराने नाम बदलकर नया नाम रख दिया है. इसके बाद राजनीति गरमा गई है. समाजवादी पार्टी का आरोप है कि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के नाम नगर निगम द्वारा बदले गए, जिसका विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी ने नगर निगम गोरखपुर में विरोध प्रदर्शन किया और नगर आयुक्त अविनाश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर बदले गए नाम को एक बार फिर पुराने नाम रखने की मांग की. इस मामले पर नगर आयुक्त अविनाश कुमार सिंह ने कहा समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल वार्ड के नाम बदले जाने की आपत्ति जताते हुए ज्ञापन सौंपा है, उस पर एक बार पुनर्विचार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नाम बदलने का काम पूरी तरीके से कानूनी प्रक्रिया के तहत किया गया है. अखबारों में प्रकाशित कराकर आपत्ति भी मांगी गई है. मिलने के बाद उस पर एक बार पुनर्विचार किया जाएगा.