15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: सपा ने झांसी की 4 विस सीट पर उम्मीदवारों का किया ऐलान, 16 कैंडिडेट के नाम पर लगाई मुहर

चुनाव परिणामों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा. एक महीने तक चलने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सियासी संग्राम में 15.2 करोड़ मतदाता कुल 403 सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से रविवार को छह विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई. इसके तहत झांसी के चार और कन्नौज एवं तिर्वा विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई गई है.

इन प्रत्याशियों पर लगा दांव

  • गरौठा से दीप नारायण सिंह

  • मऊरानीपुर से तिलक अहिरवार

  • झांसी से सीताराम कुशवाहा

  • बबीना से यशपाल सिंह

  • कन्नौज से अनिल दोहरे

  • तिर्वा से अनिल पाल

  • आर्यनगर कानपुर से अमिताभ बाजपेयी

  • चंदौसी से विमलेश कुमारी

  • बिथरी चैनपुर से अगम कुमार मौर्य

  • बरेली के मीरगंज से सुल्तान बेग

  • मैनपुरी से राजू यादव

  • महोबा की राठ से दीन

  • बरेली के भोजीपुरा सीट से साजी इस्लाम अंसारी

  • बिजनौर के चांदपुर से स्वामी ओमवेश

  • फरीदपुर विधानसभा से विजयपाल सिंह

यह भी जानें

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी और अंतिम फेज का मतदान 7 मार्च को होगा. चुनाव परिणामों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा. एक महीने तक चलने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सियासी संग्राम में 15.2 करोड़ मतदाता कुल 403 सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.

चुनाव आयोग ने कहा है कि उनकी पहली और सबसे अहम प्राथमिकता कोरोना सुरक्षित चुनाव कराना है. इसके लिए उम्मीदवारों और मतदाताओं के लिए कई गाइडलाइंस की घोषणा की गई है. देश और उत्तर प्रदेश में जारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी दी गई है. भारत के चुनाव इतिहास में पहला मौका है, जब उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें