UP News: सपा ने योगी सरकार का किया घेराव, पूछा- रोडवेज में किराया तो बढ़ाया सुविधाएं बढ़ाईं क्या?
UP News: उत्तर प्रदेश में आज से रोडवेज बसों की किराए में बढ़ोतरी कर दी गई है. यूपी बसों के किराए में लगभग 24 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. वहीं दूसरी ओर रोडवेज के बढ़े किरायों को लेकर समाजवादी पार्टी ने सरकार पर सवाल उठाया है.
UP News: उत्तर प्रदेश में आज से रोडवेज बसों की किराए में बढ़ोतरी कर दी गई है. यूपी बसों के किराए में लगभग 24 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. आज यानी मंगलवार को नई दरें लागू हो गई है. बसों का किराया बढ़ाने का फैसला यूपी राज्य परिवहन प्राधिकरण ने लिया है. ऐसे में रोडवेज बसों में सफर करने के लिए अब यात्रियों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. वहीं दूसरी ओर रोडवेज के बढ़े किरायों को लेकर समाजवादी पार्टी ने सरकार पर सवाल उठाया है.
रोडवेज बस को लेकर सपा का ट्वीटसमाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा है,किराया तो बढ़ा दिया पर सुविधाएं क्या बढ़ाई ? यूपी के यात्री रोजाना खटारा और खतरनाक बसों में असुरक्षित और असुविधाजनक सफर करने को मजबूर हैं. कहीं बस की छत टपकती है तो कहीं बस की खिड़कियां और शीशे तथा फुटरेस्ट टूटे हैं, तो कहीं गियरबॉक्स टूटा है तो कभी ब्रेक पर ईंट लगी होती है.
बता दें साधारण बस सेवा के किराए में वृद्धि के साथ अब निगम की वातानुकूलित बसों (एसी) के किराये में भी बढ़ोतरी हुई है. जनरथ 3×2 का किराया 163. 86 पैसे, जनरथ 2×2 का किराया 193.76 पैसे, वातानुकूलित स्लीपर बस का किराया 258.78 पैसे और वाल्वों बसों का किराया 286.14 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर कर दिया गया है.
Also Read: Lucknow Weather Update: लखनऊ में कैसा रहेगा आज का मौसम, खिलेगी धूप या होगी बारिश, जानें अपने शहर का हाल डीजल हो सकता है महंगायूपीएसआरटीसी ने बसों का किराया बढ़ा दिया है. इसके कारण अब डीजल महंगा हो सकता है. बता दें कि इससे पहले साल 2020 में राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा बसों के रेट बढ़ाए गए थे. उस समय डीजल सस्ता था. लेकिन अब जब डीजल 90 रुपए के करीब है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि डीजल का दाम अब और बढ़ सकता है. जबकि बसों मे 25 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा हुआ है. अभी तक रोडवेज बसों का किराया 1.05 रुपये प्रति किमी था, लेकिन आज से नया किराया 1.30 रुपये प्रति किमी हो गया है.