Kanpur News: इरफान सोलंकी के मामले में उत्पीड़न की जांच करने आज कानपुर आएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल

Kanpur News: सपा विधायक इरफान सोलंकी के मामले में उत्पीड़न की जांच करने आज सपा का प्रतिनिधिमंडल कानपुर आएगा. आरोप लगाया गया है कि परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट और अत्याचार हुआ है. घटना की जांच के बाद प्रतिनिधिमंडल पुलिस उच्चाधिकारियों से मिलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2022 10:34 AM

Kanpur News: कानपुर में आज इरफान सोलंकी मामले में सपा विधायकों का प्रतिनिधिमंडल उनके घर जाएगा. सपा डेलिगेशन यहां सोलंकी के परिवार पर मारपीट और अत्याचार की जांच करेगा. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मामले की जांच के लिए 11 सदस्यीय एक कमेटी गठित की है, जोकि आज कानपुर आएगी.

परिजनों के साथ हुए उत्पीड़न की जांच करेगी टीम

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा था कि प्रतिनिधिमंडल सीसामऊ विधानसभा सीट से विधायक के घर पहुंचेगी. यहां पुलिस के देर रात विधायक के घर जाने और महिलाओं व बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किए जाने की जांच करेगी. आरोप लगाया गया है कि परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट और अत्याचार हुआ है. घटना की जांच के बाद प्रतिनिधिमंडल पुलिस उच्चाधिकारियों से मिलेगा.

विधायक इरफान सोलंकी प्रकरण में सपा की जांच टीम को शुक्रवार को ही कानपुर पहुंचना था, लेकिन दौरा स्थगित कर दिया गया. अब टीम शनिवार यानी आज कानपुर आएगी.पहले विधायक के आवास जाएगी, इसके बाद पुलिस कमिश्नर से मिलेगी. विधायक और उनके भाई के खिलाफ पड़ोस के एक प्लॉट में बनी झोपड़ी में आग लगाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसी बात की जांच लिए पार्टी आलाकमान ने जांच के लिए एक टीम गठित की है.

सपा की 11 सदस्यीय जांच टीम में डॉ. मनोज पांडेय विधायक व मुख्य सचेतक विधान सभा, विशंभर सिंह यादव, अमिताभ बाजपेयी, डॉ. आरके वर्मा, ब्रजेश कठेरिया, विनोद चतुर्वेदी, अनिल प्रधान, मोहम्मद हसन रूमी, गौरव रावत, अरमान खान, डॉ. इमरान, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सपा शामिल है.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Next Article

Exit mobile version