UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दो चरण संपन्न हो चुके हैं. पार्टियां अब आगामी पांच चरणों में होने वाले मतदान के लिए तैयारियों में जुट गई हैं. इस क्रम में समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को सातवें चरण के चुनाव से पहले ‘स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जौनपुर जिले में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने’ के लिए पत्र लिखा है.
Samajwadi Party writes to Election Commission to "deploy additional security forces in Jaunpur district to conduct free & fair elections" ahead of for the seventh phase of the ongoing #UttarPradeshAssemblypolls pic.twitter.com/NaAf2DK6M3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 18, 2022
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. पार्टी ने मांग की है कि यूपी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में 367 मल्हनी विधानसभा क्षेत्र जिला जौनपुर में उक्त 136 अति संवेदनशील मतदेय स्थलों (बूथों) पर पैरामिलिट्री फोर्स और सीआरपीएफ (CRPF) तैनात ती जाए. साथ ही मतदान से पहले फ्लैग मार्च कराया जाए, जिससे कि मतदाताओं में व्याप्त भय समाप्त हो सके, और स्वतंत्र, निष्पक्ष भयमुक्त चुनाव कराया जा सके