UP Election: सपा ने की जौनपुर के अति संवेदनशील बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने की मांग, लिखा पत्र

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को सातवें चरण के चुनाव से पहले 'स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जौनपुर जिले में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने' के लिए पत्र लिखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2022 8:42 AM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दो चरण संपन्न हो चुके हैं. पार्टियां अब आगामी पांच चरणों में होने वाले मतदान के लिए तैयारियों में जुट गई हैं. इस क्रम में समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को सातवें चरण के चुनाव से पहले ‘स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जौनपुर जिले में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने’ के लिए पत्र लिखा है.

अति संवेदनशील बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की मांग

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. पार्टी ने मांग की है कि यूपी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में 367 मल्हनी विधानसभा क्षेत्र जिला जौनपुर में उक्त 136 अति संवेदनशील मतदेय स्थलों (बूथों) पर पैरामिलिट्री फोर्स और सीआरपीएफ (CRPF) तैनात ती जाए. साथ ही मतदान से पहले फ्लैग मार्च कराया जाए, जिससे कि मतदाताओं में व्याप्त भय समाप्त हो सके, और स्वतंत्र, निष्पक्ष भयमुक्त चुनाव कराया जा सके

Next Article

Exit mobile version