11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपा नेता आजम खान की तबीयत स्थिर, अगले 72 घंटे काफी कठिन

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद आजम खान की तबीयत स्थिर है और डाॅक्टरों का कहना है कि अगले 72 घंटे उनके लिए काफी कठिन हैं, अगर इस दौरान उनके स्वास्थ्य में सुधार हो जाता है तो बेहतर है अन्यथा उनके लिए परेशानी हो सकती है.

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद आजम खान की तबीयत स्थिर है और डाॅक्टरों का कहना है कि अगले 72 घंटे उनके लिए काफी कठिन हैं, अगर इस दौरान उनके स्वास्थ्य में सुधार हो जाता है तो बेहतर है अन्यथा उनके लिए परेशानी हो सकती है.

मेदांता अस्पताल लखनऊ की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गयी है. गौरतलब है कि आजम खान और उनके बेटे को कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के बाद नौ मई को यहां भरती कराया गया था. आजम खान के बेटे के स्वास्थ्य में तो सुधार हो रहा है, लेकिन आजम खान की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है.

मेडिकल बुलेटिन में यह बताया गया कि आजम खान को अभी आॅक्सीजन की जरूरत बनी हुई है और वे फिलहाल आईसीयू में हैं. यही कारण है कि डाॅक्टरों ने उन्हें गहन निगरानी में रखा है. आजम खान सपा के बड़े नेता हैं और उनका प्रभाव मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल से अखिलेश यादव के कार्यकाल तक बना हुआ है. उत्तर प्रदेश में वो मुसलमानों को सपा के साथ जोड़कर रखते हैं.

Also Read: मई से जून के बीच में कोवैक्सीन का उत्पादन दोगुना होगा, मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नाॅलोजी ने वैक्सीन उत्पादन पर कही ये बड़ी बात

कोरोना की दूसरी लहर में उत्तर प्रदेश बुरी तरह चपेट में आ गया है. यहां प्रतिदिन हजारों लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं, सैकड़ों की मौत हो रही है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें