सपा नेता आजम खान की तबीयत स्थिर, अगले 72 घंटे काफी कठिन
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद आजम खान की तबीयत स्थिर है और डाॅक्टरों का कहना है कि अगले 72 घंटे उनके लिए काफी कठिन हैं, अगर इस दौरान उनके स्वास्थ्य में सुधार हो जाता है तो बेहतर है अन्यथा उनके लिए परेशानी हो सकती है.
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद आजम खान की तबीयत स्थिर है और डाॅक्टरों का कहना है कि अगले 72 घंटे उनके लिए काफी कठिन हैं, अगर इस दौरान उनके स्वास्थ्य में सुधार हो जाता है तो बेहतर है अन्यथा उनके लिए परेशानी हो सकती है.
मेदांता अस्पताल लखनऊ की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गयी है. गौरतलब है कि आजम खान और उनके बेटे को कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के बाद नौ मई को यहां भरती कराया गया था. आजम खान के बेटे के स्वास्थ्य में तो सुधार हो रहा है, लेकिन आजम खान की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है.
लखनऊ ।
समय – दोपहर 02.15 (12.05.21)
मेदांता के निदेशक डॉ राकेश कपूर का बयान ।
आजम खान साहब की सेहत पर बोले राकेश कपूर ।
कल की तुलना में आज ऑक्सीजन की स्थिति में सुधार आया है -राकेश कपूर।
आजम खान साहब में आज ऑक्सीजन की रिक्वायरमेंट कम हुई है-राकेश कपूर ।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 12, 2021
मेडिकल बुलेटिन में यह बताया गया कि आजम खान को अभी आॅक्सीजन की जरूरत बनी हुई है और वे फिलहाल आईसीयू में हैं. यही कारण है कि डाॅक्टरों ने उन्हें गहन निगरानी में रखा है. आजम खान सपा के बड़े नेता हैं और उनका प्रभाव मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल से अखिलेश यादव के कार्यकाल तक बना हुआ है. उत्तर प्रदेश में वो मुसलमानों को सपा के साथ जोड़कर रखते हैं.
कोरोना की दूसरी लहर में उत्तर प्रदेश बुरी तरह चपेट में आ गया है. यहां प्रतिदिन हजारों लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं, सैकड़ों की मौत हो रही है.
Posted By : Rajneesh Anand