UP News: सपा विधायक आजम खान को सांस लेने में हो रही तकलीफ, करना पड़ा क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती
सांस लेने में तकलीफ हो रही है. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें यूपी की राजधानी लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आवश्यक जांचों के बाद उनको क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है. फिलहाल, उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है.
Azam Khan Admit In Medanta: सपा नेता मोहम्मद आजम खान को फेफड़ों में न्यूमोनिया का संक्रमण होने की बात सामने आई है. इस कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें यूपी की राजधानी लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में इलाज के लिए भर्ती (Azam Khan hospitalised) कराया गया है.
मेडिकल बुलेटिन में बताया गया…
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आवश्यक जांचों के बाद उनको क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है. फिलहाल, उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है. हॉस्पिटल की ओर से जारी की गई मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि डॉ दिलीप दुबे और उनकी टीम आजम खान का इलाज कर रही है. ‘सभी परीक्षण गुरुवार को किए गए और 74 वर्षीय आजम खान फेफड़ों में संक्रमण के बाद आईसीयू में हैं. एक क्रिटिकल केयर टीम उसकी देखभाल कर रही है और वह निगरानी में है. उनकी हालत स्थिर और नियंत्रण में है.’