Lucknow News : सपा नेता धर्मेंद्र यादव की संघमित्रा पर नरमी, आखिर ऐसा क्या हुआ
सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने बदायूं से भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य के निर्वाचन को चुनौती देने वाली वाली याचिका वापस ले ली है. धर्मेन्द्र यादव कोर्ट में इसके लिए हलफनामा दाखिल किया , जिसमें कहा गया कि बदली हुई राजनीतिक परिस्थितियों में इस याचिका को जारी रखने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है
Lucknow News : अब राजनीतिक हलकों में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उनकी दिलचस्पी खत्म हो गई ? ये कौन – सी परिस्थितियां हैं जो बदल गईं ? क्या केवल स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी में होने का ही तर्क काफी है या इसके पीछे कुछ और बात भी है ? फिलहाल एक बात तो तय दिखती है. कि स्वामी प्रसाद मौर्य का कद समाजवादी पार्टी की राजनीति में अभी और बढ़ेगा. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि बदली हुई राजनीतिक परिस्थितियों का एक आशय तो निश्चित तौर पर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा में होने से हैं. लेकिन बात केवल यहीं तक नहीं है. समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग की दूसरी जातियों को भी अपने पाले में लाने की तमाम कोशिशों में जुटी है.