बाबा के बुलडोजर का खौफ, सपा नेता ने खुद तुड़वाया अपना कोल्ड स्टोरेज
सपा नेता के कोल्ड स्टोरेज पर जिला प्रशासन कार्रवाई करने वाला था. इसे चिन्हित भी किया गया था. लेकिन प्रशासन के कार्रवाई करने से पहले सपा नेता ने मजदूरों से खुद कोल्ड स्टोरेज को तुड़वा दिया.
Etah News: बाबा के बुलडोजर का खौफ न सिर्फ अपराधियों, बल्कि विपक्षी पार्टियों के नेताओं में भी देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक मामला एटा जिले से सामने आया है, जहां सपा नेता ने खुद अपने कोल्ड स्टोरेज को तुड़वा दिया.
मजदूरों से खुद तुड़वाया कोल्ड स्टोरेज
दरअसल, सपा नेता के कोल्ड स्टोरेज पर प्रशासन कार्रवाई करने वाला था. इसे चिन्हित भी किया गया था. लेकिन प्रशासन कार्रवाई करता, उससे पहले सपा नेता ने खुद मजदूरों से कोल्ड स्टोरेज को तुड़वा दिया.
Also Read: UP News: फिर गरजा बाबा का बुलडोजर, लखनऊ में बसपा नेता के अवैध अपार्टमेंट्स पर चला बुलडोजर
प्रशासन ने जमीन को किया कब्जा मुक्त
दरअसल, जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि जैथरा स्थित एक भट्टे के आसपास सैकड़ों बीघा जमीन पर भूमाफिया द्वारा अवैध निर्माण करा लिया गया है. इस शिकायत को प्रशासन ने गंभीरता से लिया. दो दिन पहले वह लेखपाल की टीम के साथ दो अलग-अलग जगह पर जाकर जमीन का नाप कराया और फिर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर जमीन को कब्जा मुक्त किया.
Also Read: बुलडोजर बाबा नहीं चाहते थे केशव प्रसाद मौर्य को मिले PWD जैसा महत्वपूर्ण मंत्रालय?
प्रोफेसर रामगोपाल सिंह यादव के रिश्तेदार हैं रामनाथ सिंह यादव
पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से सपा नेता रामनाथ सिंह यादव के बेटे विक्रांत यादव डर गए. उन्होंने खुद अपने कोल्ड स्टोरेज को तुड़वा दिया. रामनाथ सिंह यादव प्रोफेसर रामगोपाल सिंह यादव के रिश्तेदार हैं. उनके परिवार की राजनीति में तूती बोलती है. रामनाथ ब्लॉक प्रमुख भी रह चुके हैं. उनके बड़े भाई रामेश्वर सिंह यादव भी सपा से विधायक रह चुके हैं. उनकी भाभी मौजूदा समय में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. इसके चलते अधिकारी भी उन पर कार्रवाई करने से डरते हैं.
ललहैत गांव की 37 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा
गौरतलब है कि कई साल पहले जैथरा थाना अंतर्गत ललहैत गांव में ग्राम पंचायत की 37 बीघा जमीन पर कब्जा कर भट्टे का निर्माण कर लिया गया था. इसके बाद आसपास की जमीन पर भी कब्जा कर अवैध निर्माण बना लिया गया. चुनाव से पहले प्रशासन ने उस जगह को चिन्हित कर रामनाथ यादव को अवैध कब्जा हटाने के लिए नोटिस दिया, लेकिन सपा नेता ने नोटिस के जवाब में राजस्व परिषद में अपील कर दी. यहां अपील को खारिज कर दिया गया. इसके बाद सपा नेता ने अपने बेटे के नाम पर बने कोल्ड स्टोरेज को तुड़वा दिया.
बता दें, बाबा का बुलडोजर योगी सरकार 2.0 में फिर से अवैध निर्माण को ढहाने में जुट गया है. फिर चाहे वह प्रयागराज जिला हो, लखनऊ हो, चंदौली हो, नोएडा हो या फिर सहारनपुर हो. हर जिले में अवैध निर्माण पर बाबा का बुलडोजर चल रहा है. दुष्कर्म के आरोपियों के घर पर भी बाबा अपना बुलडोजर चलाने से पीछे नहीं हटते.