26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ambedkar Nagar: रामचरितमानस की प्रतियों को जलाने का आह्वान करने वाले SP नेता लालजी पटेल गिरफ्तार, केस दर्ज

Ambedkar Nagar News: रामचरितमानस विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में सपा नेता लालजी पटेल ने रामचरितमानस की प्रतियों को होलिका में जला देने का आह्वान किया था. जिसके बाद सपा नेता को आज गिरफ्तार कर लिया.

Ambedkar Nagar News: रामचरितमानस विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में सपा नेता लालजी पटेल ने रामचरितमानस की प्रतियों को होलिका में जला देने का आह्वान किया था. जिसके बाद सपा नेता को टांडा कोतवाली पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया. और पुलिस ने कोतवाली लाकर उनसे पूछताछ की और चालान कर दिया.

क्या है पूरा मामला

दरअसल सपा के पूर्व जिला सचिव लालजी पटेल का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें रामचरितमानस को लेकर प्रतिकूल टिप्पणी करते हुए होलिका में उसकी प्रतियों को जलाने की अपील की थी. वीडियो वायरल होते ही सिपाही सुनील मौर्य की तहरीर पर सपा नेता के विरुद्ध अम्बेडकरनगर टांडा कोतवाली में कई धाराओं में केस दर्ज किया गया, और आज पुलिस ने पटेल के घर से गिरफ्तार कर लिया.

टीम गठित कर की गई गिरफ्तार

पुलिस ने बताया, जांच में पाया गया कि सपा नेता लालजी पटेल के द्वारा दिए गए बयान से धार्मिक सौहार्द और लोक शांति भंग होने का खतरा उत्पन्न हो गया है. ऐसे में उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. आज सुबह ही टांडा कोतवाली पुलिस की टीम आरोपी लालजी के दुल्लापुर स्थित घर पहुंच गई. और वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

सपा नेता भेजे गए जेल

लालजी को कागजी प्रक्रिया पूरी की. इसके बाद कोर्ट में नेता को पेश कर जेल भेज दिया गया. एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की.

सबसे पहले बिहार के शिक्षा मंत्री ने दिया था विवादित बयान

श्रीरामचरितमानस पर सबसे पहले विवादित बयान बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर प्रसाद ने दिया था. इसके बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी श्रीरामचरितमानस को लेकर बड़ा विवादित बयान दिया है. ऐसे में दोनों नेता साधु-संतों के निशाने पर आ गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें