Shahjahanpur News: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में शाहजहांपुर की 6 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. इस दौरान निगोही थाना क्षेत्र के विक्रमपुर चकोरा गांव में हत्याकांड का बड़ा मामला सामने आया है. यहां चुनाव को लेकर हुए विवाद के बाद मंगलवार सुबह समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्ष सुधीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि बीजेपी नेता वींरेंद्र सिंह के घायल होने की खबर है. फिलहाल, घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
दरअसल, चुनाव के दौरान सुधीर कुमार को समाजवादी पार्टी की ओर से बूथ अध्यक्ष बनाया गया था. सोमवार को चुनाव के दौरान उनका गांव के ही सर्वेश और शंतू समेत अन्य से मतदान को लेकर विवाद हो गया था. उस समय तो मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस और ग्रामीणों ने जैसे-जैसे विवाद को शांत करा दिया, लेकिन मंगलवार सुबह सुधीर पर दूसरे पक्ष से फायरिंग शुरू कर दी गई. हमले में सुधीर की गोली लगने से मौत हो गई.
इस गोलीबारी में गांव के ही एक बीजेपी नेता वींरेंद्र सिंह के घायल होने की खबर है. फिलहाल, घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है, जहां घायल का उपचार जारी है. इस पूरे विवाद में एसपी सिटी संजय कुमार का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, मतदान केंद्र पर फर्जी वोटिंग को लेकर दो राजनीतिक दलों के बीच विवाद शुरू हुआ था. चुनाव के दौरान पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर विवाद शांत करा दिया, लेकिन विवाद थमा नहीं बल्कि चुनाव के बाद और बढ़ गया. मंगलवार सुबह दोनों पक्षों के बीच मामला कहासुनी से शुरू होकर फायरिंग तक पहुंच गया. घटना में गोली लगने से सुधीर यादव की मौत हो गई, जबकि भाजपा समर्थक वीरेंद्र यादव घायल हो गया. घटना के बाद गांव छावनी में तब्दील हो गया है.