UP MLC Chunav: सपा नेता रामगोपाल यादव बोले- एमएलसी चुनाव में एक फीसदी भी निष्पक्षता हुई तो SP का जीतना तय
यूपी में एमएलसी चुनाव में एक तरफ भाजपा ने बहुमत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी तो दूसरी तरफ सपा भी पुरजोर कोशिश करती दिखी. इसी बीच सपा के कद्दावर नेताओं में शुमार रामगोपाल यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निष्पक्षता न बरतने का आरोप लगाया.
UP MLC Election News 2022: उत्तर प्रदेश में शनिवार को विधान परिषद की 27 सीटों के लिए मतदान हुआ. भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला देखा गया. एक तरफ भाजपा ने बहुमत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी तो दूसरी तरफ सपा भी पुरजोर कोशिश करती दिखी. इसी बीच सपा के कद्दावर नेताओं में शुमार रामगोपाल यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निष्पक्षता न बरतने का आरोप लगाया.
होती रही सियासी बयानबाजी
उन्होंने कहा, ‘मैं कोई ज्योतिषी तो नहीं हूं. अगर फेयर इलेक्शन होंगे तो समाजवादी पार्टी सभी सीटें जीतेगी.’ बता दें की शनिवार को उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की 36 सीटों पर चुनाव हुए. इसमें भाजपा ने 9 सीटें पर निर्विरोध जीत दर्ज की. शेष 27 सीटों के लिए मतदान शनिवार को हुआ. इस दौरान सियासी बयानबाजी का दौर भी तेज रहा.
कैसे चुनाव आयोग को निष्पक्ष कहा जाए?
रामगोपाल यादव ने कहा, यदि निष्पक्ष चुनाव हुए तो समाजवादी पार्टी सभी सीटें जीत जाएगी. अगर खेल होगा, धांधलेबाजी होगी तो कुछ भी कहा नहीं जा सकता.’ उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव की एक प्रतिशत भी उम्मीद नहीं है. सपा नेता ने कहा कि लोगों को पर्चे तक भरने नहीं दिए गए लेकिन चुनाव आयोग ने पूछताछ तक नहीं की तो फिर कैसे चुनाव आयोग को निष्पक्ष कहा जाए?