Loading election data...

UP: सपा नेता के बिगड़े बोल, सुभाष चंद्र बोस से ज्यादा बताया मुलायम सिंह का संघर्ष, धरती पुत्र को कहा…

Bareilly News: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की 22 नवंबर को जयंती थी. इसके उपलक्ष्य में पार्टी ने सादगी के साथ जयंती समारोह मनाने के निर्देश दिए थे. इसी को लेकर बरेली के सपा कार्यालय पर जयंती समारोह का आयोजन किया गया था. जहां सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप के बोल बिगड़ गए.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2022 2:52 PM

Bareilly News: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की 22 नवंबर को जयंती थी. इसके उपलक्ष्य में पार्टी ने सादगी के साथ जयंती समारोह मनाने के निर्देश दिए थे. इसी को लेकर बरेली के सपा कार्यालय पर जयंती समारोह का आयोजन किया गया था. मगर, जयंती समारोह में सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप के बोल बिगड़ गए. यह वीडियो दो दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष, मुलायम सिंह यादव को सुभाष चंद्र बोस से अधिक संघर्षशील बताया. इसके साथ ही सुभाष चंद्र बोस की अपेक्षा मुलायम सिंह यादव को सच्चा नेता जी बताया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में देहांत हो गया था. उनकी मृत्यु के बाद 22 नवंबर को पहली बार जयंती मनाई गई. सपा संस्थापक की जयंती के मौके पर बरेली में सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए.

पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद संबोधन में उनके बोल बिगड़ गए. उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस और मुलायम सिंह यादव को नेता जी कहते हैं. मगर, मुलायम सिंह यादव ने सुभाष चंद्र बोस से भी अधिक संघर्ष किया है. इसलिए सच्चे नेताजी मुलायम सिंह यादव हैं. सुभाष चंद्र बोस नहीं. उन्होंने कश्यप समाज के लिए किए गए कार्यों को मुलायम सिंह यादव को याद किया. नेताजी को गए हुए अधिक समय नहीं हुआ है. उनका जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया जाता. मगर, उनको ज्यादा दिन नहीं हुए हैं. इसलिए सादगी के साथ जयंती मनाई जा रही है.

फूलन देवी को बनाया सांसद

निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने कहा कि नेताजी ने समाज को सम्मान दिलाया है. पहले लोग धीमर कहते थे. मगर, अब कश्यप के नाम से समाज की पहचान होती है. फूलन देवी को सांसद बनाकर समाज को सम्मान दिया. इसके साथ ही समाज के कई बड़े नेता बनाएं.

इससे पहले भी वायरल हो चुके हैं वीडियो

सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष के कई विवादित वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं. एक वीडियो में वह सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं बिथरी चैनपुर प्रत्याशी को गालियां बक रहे थे. जबकि एक वीडियो में पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव के बारे में भी अपशब्द कहते हुए सुने गए. उनके वीडियो कई और भी वायरल हो चुके हैं.

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version