UP: श्रीरामचरितमानस पर टिप्पणी कर फंसे SP नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, हजरतगंज में केस दर्ज, जेल भेजने की मांग

Swami Prasad Maurya News: हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए श्रीरामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करते हुए प्रतिबंधित करने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि जो भी विवादित अंश रामचरितमानस ग्रंथ में हैं उन्हें निकाला जाना चाहिए.

By Prabhat Khabar | January 23, 2023 7:18 PM

Swami Prasad Maurya News: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ी ही जा रही हैं. श्रीरामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी करने के मामले में सपा नेता बुरी तरह से फंस गए हैं. अखिल भारत हिंदू महासभा ने मौर्य के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी है. हिंदू महासभा ने अपनी तहरीर में कहा कि सपा नेता मौर्य के बयान से हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, साथ ही धार्मिक के नाम पर झगड़ा फैलाने का भी मौर्य ने प्रयास किया है.

स्वानी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के बयान का विरोध करते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि मौर्य ने अपने बयान के जरिए सनातन धर्म के अनुयायियों को जातिवाद और धर्म के आधार पर बांटने का प्रयास किया है. गौरतलब है कि इससे पहले इसी बयान को लेकर अयोध्या थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई थी.

क्या है पूरा मामला

दरअसल हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करते हुए इसे प्रतिबंधित करने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि जो भी विवादित अंश रामचरितमानस ग्रंथ में संकलित हैं, उन्हें निकाला जाना चाहिए.

Also Read: Agra News: रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से आगरा में आक्रोश, पोस्टर पर बरसाए जूते, रखा इनाम

तुलसीदास द्वारा लिखी श्रीरामचरितमानस की एक चौपाई- ‘ढोल-गंवार शूद्र पशु नारी, सकल ताड़ना के अधिकारी’ का जिक्र करते हुए इस तरह की पुस्तक को जब्त किया जाना चाहिए. महिलाएं सभी वर्ग की हैं, क्या उनकी भावनाएं इससे आहत नहीं हो रहीं हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा था एक तरफ तो कहेंगे कि यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता, तो दूसरी तरफ तुलसी बाबा से गाली दिलवाकर कहेंगे कि इनको मारिए पीटिए. ऐसे में श्रीरामचरितमानस को बैन कर देना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version