बरेली में सपा विधायक अतुल प्रधान ने यशवंत सिन्हा को वोट देने के मामले में शहजिल इस्लाम पर कही बड़ी बात…
बरेली की भोजीपुरा विधानसभा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम पर क्रास वोटिंग के आरोप लग रहे हैं. हालांकि, सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार को वोट देने की बात कहीं है.
Bareilly News: मेरठ की सरधना विधानसभा से पहली बार सपा से विधायक अतुल प्रधान ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बरेली में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सपा के सभी विधायकों ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को वोट दिया है. सिर्फ पार्टी विधायक नाहिद हसन वोट नहीं डाल पाए थे. इसके साथ ही सपा विधायक शहजिल इस्लाम का भी बचाव किया. उन्होंने भाजपा सरकार पर तमाम आरोप लगाए.
शहजिल इस्लाम ने आरोपों का खंडन कियाबरेली की भोजीपुरा विधानसभा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम पर क्रास वोटिंग के आरोप लग रहे हैं. हालांकि, सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार को वोट देने की बात कहीं है. मगर, गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से मुख्य अभिकर्ता की भूमिका निभाने वाले विधायक अतुल प्रधान ने सपा विधायक शहजिल इस्लाम की क्रास वोटिंग के सवाल पर कहा कि पार्टी के सभी विधायकों ने विपक्ष के उम्मीदवार को वोट दिया है.
इसमें शहजिल इस्लाम का भी नाम लिया. बोले, सिर्फ नाहिद वोट नहीं डाल पाए थे. मतगणना के बाद बाकी और तस्वीर साफ होने की बात कही. सपा विधायक ने खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाए जाने का विरोध किया. इसका विरोध करने की बात कही.भाजपा पर एमएसपी के नाम पर किसानों के साथ छलावा करने का आरोप लगाया. समाजवादी छात्रसभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अतुल प्रधान ने कहा कि किसानों के मुद्दे और एमएसपी का मुद्दा मानसून सत्र में उठाया जाएगा. सपा के नए संगठन के सवाल पर विधायक ने कहा कि सदस्यता अभियान के बाद नए संगठन का गठन होगा.सदस्यता अभियान के लिए प्रभारी बनाकर भेजे जाएंगे. इसके बाद संगठन तय किया जाएगा. सपा विधायक लखनऊ से मेरठ जा रहे थे. वह आलमपुर जाफराबाद के पूर्व ब्लाक प्रमुख आदेश यादव गुड्डू के घर पहुंचे. इसके बाद सर्किट हाउस में पार्टी नेता पवन सक्सेना समेत प्रमुख लोगों से मुलाकात की. यहां से पार्टी कार्यालय होते हुए मेरठ के लिए रवाना हो गए हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद