Kanpur News: सपा विधायक का दावा, लेटर हेड है फर्जी, नहीं जानते बांग्लादेशी जासूसों को, जांच जारी
Kanpur News: कानपुर में मिले बांग्लादेशी जासूसों के पास मिले लेटर हेड को लेकर विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. विधायक के वकील नरेश चंद्र त्रिपाठी ने दावा किया है कि बांग्लादेशी की पहचान का इस्तेमाल किया गया. विधायक का लेटर हेड फर्जी है.
Kanpur News: कानपुर में पांच बांग्लादेशी जासूसों की गिरफ्तारी के मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इस बीच उन्होंने अपने अधिवक्ताओं के सामने खुलकर बात रखी. विधायक के वकील नरेश चंद्र त्रिपाठी ने दावा किया है कि बांग्लादेशी की पहचान का इस्तेमाल किया गया है. विधायक का लेटर हेड फर्जी है. विधायक ने स्पष्ट कहा है कि वह बांग्लादेशी रिजवान को नहीं जानते, और न ही उनके लेटर हेड पर सिग्नेचर हैं.
लेटर लिखने से विधायक ने किया इनकार
बचाव पक्ष के अधिवक्ता नरेश चंद्र त्रिपाठी इस मामले में पुलिस आयुक्त से मुलाकात करेंगे और अपना पक्ष रखेंगे. अधिवक्ता त्रिपाठी का कहना है कि रिजवान मोहम्मद के शहर के पते की पुष्टि को लिखे गए पत्र को लेकर चर्चा हुई, तो विधायक ने इस तरह का कोई लेटर लिखने से इनकार किया.अधिवक्ता का कहना है कि पुलिस ने जिन पत्रों को आधार बनाया है, उनमें हस्ताक्षर अलग-अलग हैं.
लेटर हेड में नहीं मिला सीरियल नंबर
साथ ही बताया गया कि, विधायक का रिजवान से किसी तरह का कोई लेना देना नहीं है, और विधायक को जो लेटर हेड जारी किया जाता है वह विधानसभा से जारी होता है. लेटर हेड पर सीरियल नंबर होता है. वहीं बांग्लादेशी नागरिक रिजवान मोहम्मद के पास जो विधायक के नाम का लेटर हेड मिला है, उसमे सीरियल नंबर नहीं है. इस मामले को लेकर पुलिस आयुक्त से मुलाकात करेंगे और स्थिति स्पष्ट की जाएगी.
प्रार्थना पत्र लिखने के बाद हुई मुलाकात
सपा विधायक इरफान सोलंकी से मिलने गए बचाव पक्ष के अधिवक्ता नरेश चन्द्र त्रिपाठी व सपा नेता सतीश निगम को जेल प्रशासन ने पहले मुलाकात करने से रोक दिया, लेकिन जब सपा नेता सतीश निगम ने भी एडवोकेट होने का तर्क दिया तो अधिवक्ता की हैसियत से मुलाकात कराने का तर्क देने पर जेल प्रशासन ने दोनों से प्रार्थना पत्र लेने का बाद मुलाकात कराई.
Also Read: Kanpur News: विधायक इरफान सोलंकी से जेल में मिलने आएंगे अखिलेश यादव, पार्टी ने जारी किया कार्यक्रम
अखिलेश यादव कर सकते हैं विधायक से मुलाकात
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 20 दिसंबर को सपा प्रमुख अखिलेश यादव जेल में इरफान सोलंकी से मुलाकात करने आएंगे. इसकी जानकारी विधायक को दे दी गई है. इससे पहले सभी कानूनी प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. मुलाकात का समय अभी तय नहीं हो पाया है.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी