Maharajganj: आगजनी और प्लॉट पर कब्जे के आरोप में कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी पेट की समस्या से परेशान हैं. सपा विधायक को आज कमर और पेट दर्द की समस्या पर महराजगंज जिला अस्पताल में ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने इरफान का अल्ट्रासाउंड किया तो पता लगा कि उनके दोनों गुर्दो में पत्थरी है.
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के मुताबिक विधायक इरफान सोलंकी को पेट में दर्द की शिकायत पर इलाज के लिए लेकर आया गया था, जहां अल्ट्रसाउंड कराया गया तो दोनों गुर्दों में पथरी निकली. लेकिन, साइज छोटा होने कारण डॉक्टरों ने अभी ऑपेरशन नहीं किया है. फिलहाल सर्जन ने दवा देकर उनको वापस जिला जेल भेज दिया है. रेडियोलॉजिस्ट डॉ. ए.के राय ने उनका अल्ट्रासाउंड किया है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एपी भार्गव ने बताया कि सपा विधायक की रिपोर्ट में गुर्दे में पथरी होने की पुष्टि हुई है.
महराजगंज जेल अधीक्षक प्रभात सिंह का कहना है कि सपा विधायक इरफान सोलंकी विगत 21 दिसंबर को कानपुर से जिला जेल लाए गए थे. जेल में बंदियों की रूटीन जांच में सपा विधायक ने पेट में दर्द की शिकायत की थी. जिस पर चिकित्सकों ने उन्हें अल्ट्रासाउंड कराने का सुझाव दिया था. जेल प्रशासन ने उनकी जांच के लिए डीआईजी जेल से पत्राचार किया, वहां से अनुमति मिलने के बाद जेल प्रशासन ने बुधवार को उन्हें जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए भेजा.
Also Read: यूपी विधानसभा में भी बढ़ेंगी चाचा-भतीजे की नजदीकियां, अखिलेश यादव संग आगे की सीट पर बैठेंगे शिवपाल…
इरफान सोलंकी को करीब डेढ़ महीने पहले कानपुर से महराजगंज की जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था. इस दौरान उन्हें रीढ़ की हड्डी और कमर में दर्द की शिकायत थी. इस पर जिला अस्पताल में उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. लेकिन, समस्या बनी रहने पर उन्होंने हाल ही में पेशी के दौरान अपने अधिवक्ता को बेहतर इलाज नहीं मिलने की जानकारी दी थी.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी