12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Assembly: सपा विधायक नाहिद हसन ने ली विधान सभा सदस्यता की शपथ, अध्यक्ष सतीश महाना ने कही ये बात

नाहिद हसन बीते शनिवार को जेल से रिहा हुए थे. वह करीब 10 महीनों से जेल में बंद थे. इस वजह से विधायक पद की शपथ नहीं ले सके थे. नाहिद हसन ने विधान सभा अध्यक्ष महाना के समक्ष उपस्थित होकर शपथ ग्रहण की.

Lucknow: उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में कैराना विधान सभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक नाहिद हसन को विधान सभा की सदस्यता की शपथ दिलायी. नाहिद हसन बीते शनिवार को जेल से रिहा हुए थे. वह करीब 10 महीनों से जेल में बंद थे. इस वजह से विधायक पद की शपथ नहीं ले सके थे.

विस अध्यक्ष ने विधायक को नियमावली की भेंट

नाहिद हसन ने विधान सभा अध्यक्ष महाना के समक्ष उपस्थित होकर शपथ ग्रहण की. शपथ ग्रहण के इस कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें संविधान, विधान सभा कार्य संचालन नियमावली भेंट की.

जनहित की समस्याओं के निराकरण में निभायें भूमिका

विधान सभा अध्यक्ष ने नाहिद हसन को बधाई देते हुए कहा कि वह विधान सभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हों और जीवन में यशस्वी हों. सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता के जनहित की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें. इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे व अन्य लोग मौजूद रहे.

जेल में रहने की वजह से नहीं ले पाए थे शपथ

नाहिद हसन और उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन समेत 40 लोगों के खिलाफ 21 फरवरी 2021 को गैंगस्टर के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस गंभीर मामले में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले 15 जनवरी को नाहिद हसन की गिरफ्तारी की गयी. जेल में रहते हुए ही नाहिद हसन ने चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी. सपा विधायक की बहन इकरा हसन ने पूरा चुनाव लड़ाया था.

Also Read: UP Assembly Winter Session: सीएम योगी ने मुलायम को किया याद, कहा- राजनीति के संघर्षशील युग का हुआ अंत
तीन दिसम्बर को चित्रकूट जेल से आए बाहर

गिरफ्तारी के बाद नाहिद हसन को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया. यहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर मुजफ्फरनगर जेल भेज दिया गया था. इस बीच 28 सितंबर 2022 को उन्हें मुजफ्फरनगर जेल से निकालकर चित्रकूट जेल में शिफ्ट किया गया था. तीन दिसम्बर को चित्रकूट जेल से वह बाहर आए. इसके बाद सोमवार को उन्होंने विधान सभा सदस्यता की शपथ ग्रहण की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें