Bareilly News: संभल लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने एक बार फिर समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, यह कानून अलोकतांत्रिक है. इसके लागू होने से हिंदू और मुस्लिम के बीच मतभेद बढ़ेंगे. बर्क ने कहा कि, भाजपा हर वह काम करना चाहती है, जिससे देश के लोगों की आपस में दूरियां बढ़ें.
सांसद ने कहा कि, यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू नहीं होगा और न ही इसको लागू होने दिया जाएगा. यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने से हिंदू और मुसलमानों के बीच का भाईचारा खत्म हो जाएगा, जो देश के लिए बेहतर नहीं है. इसलिए मेरी सलाह है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड किसी भी लिहाज से लागू नहीं होना चाहिए. एसपी सांसद डॉ.वर्क ने भाजपा के पूर्व सांसद रामविलास वेदांती के बयान पर भी नाराजगी जाहिर की.
भाजपा के पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि, रामचरितमानस को लेकर, जो विवाद खड़ा हुआ है. उसमें कहीं ना कहीं अखिलेश यादव ने आतंकवादियों से पैसा लिया हुआ है. इसलिए सपा सांसद लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं, पहले उनके पिता आपस में लड़ाने का काम करते थे. मगर, अब अखिलेश यादव लड़ा रहे हैं. इस पर सांसद बर्क ने कहा कि, अखिलेश यादव ने कोई बयान नहीं दिया है और न ही वह कभी लड़ाने का काम करते हैं. पूर्व सांसद ने गलत बयान दिया है. बर्क ने भाजपा सांसद के बयान को बेतुका और गलत बताया.
कांग्रेस नेता महताब अहमद खां का कहना है कि, स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित्र मानस को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही जातिगत जनगणना से भाजपा परेशान है. इसीलिए यूनिफॉर्म सिविल कोड से इन मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही हैं. क्योंकि, भाजपा बिना हिंदू, मुस्लिम, पाकिस्तान के राजनीति नहीं कर सकती.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली