Loading election data...

Sambhal News: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क की फिसली जुबान, सपा के खिलाफ ही खोल दिया मोर्चा

एमएलसी चुनाव में वोट डालने संभल पहुंचे सपा सांसद डॉ. बर्क की पहले जुबान फिसल गई थी. उन्होंने पहले समाजवादी पार्टी पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, ‘पूरी समाजवादी पार्टी मुसलमानों के हित में काम नहीं कर रही है.’ मगर अगले ही पल उन्हें समझ आया तो वे बोल पड़े...

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2022 5:22 PM

Sambhal News: संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों के साथ इंसाफ नहीं हो रहा है. वह योगी सरकार से संतुष्ट नहीं हैं. हालांकि, एमएलसी चुनाव में वोट डालने संभल पहुंचे सपा सांसद डॉ. बर्क की पहले जुबान फिसल गई थी. उन्होंने पहले समाजवादी पार्टी पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, ‘पूरी समाजवादी पार्टी मुसलमानों के हित में काम नहीं कर रही है.’ मगर अगले ही पल उन्हें समझ आया तो उन्होंने कहा कि यूपी में गवर्नमेंट सपा के हाथ में नहीं योगी के हाथ में है.

Also Read: संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने क्यों दी मुसलमानों को होली खेलते हिंदुओं से दूर रहने की सलाह?
यहां पढ़ें पूरा मामला…

अपने बयानों को लेकर आए चर्चा में रहने वाले संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने एमएलसी चुनाव में वोट देने के दौरान पत्रकारों से बातचीत की. इसमें वे पहले तो पत्रकारों के सवाल के जवा में सपा के खिलाफ मोर्चा खोल बैठे. हालांकि, कुछ देर बाद ही उन्हें इस बात का अहसास हो गया. आभास होते ही उन्होंने सपा की जगह सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लेकर अपनी बात पूरी की.

हिजाब को लेकर भी दे चुके हैं बयान

शुक्रवार को वे हिजाब को लेकर चर्चा में आए थे. उन्होंने लड़कियों को हिजाब में रहने की नसीहत दी थी. उन्होंने कहा था कि इस्लाम धर्म का पालन करने के लिए हिजाब का होना जरूरी है. सांसद ने आगे कहा कि हिजाब में रहने से लड़कियां बुरी नजरों से भी बचती हैं. लोग गलत टिप्पणी नहीं कर पाते. सांसद का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह बयान दिल्ली में सदन चलने के दौरान का बताया जा रहा है. इस बाबत जब सांसद से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि हिजाब लड़कियों के लिए जरूरी है. इसके लिए इस्लाम धर्म भी कहता है. इससे लड़किया महफूज रहती हैं. सांसद ने आगे कहा कि हिजाब में पहले मुस्लिम ही नहीं अन्य धर्मों की महिलाएं भी रहती थीं.

Next Article

Exit mobile version