Loading election data...

सपा सांसद सुखराम यादव बीजेपी में शामिल होंगें, जानें क्यों लगाई जा रहीं अटकलें

जब सपा सांसद सुखराम यादव से पूछा गया कि क्या वह भाजपा के लिए सपा छोड़ देंगे, तो उन्होंने कहा, मैं समाजवादी पार्टी से सांसद हूं. मैं उन संस्थापक सदस्यों में से एक हूं जिन्होंने पार्टी का निर्माण किया. इसलिए, मेरे पास अभी पार्टी छोड़ने का कोई विचार नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2022 6:38 AM

समाजवादी पार्टी के सांसद सुखराम यादव ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारे में चर्चाओं का दौर जारी है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. जबकि सुखराम यादव ने इन अटकलों को महज अफवाह बताया और स्पष्ट किया कि उनका बीजेपी में जाने का कोई इरादा नहीं है.

सपा सांसद सुखराम यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यों की चर्चा देशभर में होती है. इसलिए, मैं अपना आभार व्यक्त करने गया था. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर दोबारा मुख्यमंत्री बने हैं. उन्होंने इस मिथक को भी तोड़ा कि जो लोग नोएडा (प्रचार करने के लिए) जाते हैं, वे नहीं जीतते. इसलिए, मैं बधाई देने गया था.

Also Read: UP News: सीएम आवास पर फरियाद लेकर गए शख्स की दीवार फांदने के चलते मौत, अखिलेश यादव ने कही यह बात

जब सपा सांसद सुखराम यादव से पूछा गया कि क्या वह भाजपा के लिए सपा छोड़ देंगे, तो उन्होंने कहा, मैं समाजवादी पार्टी से सांसद हूं. मैं उन संस्थापक सदस्यों में से एक हूं जिन्होंने पार्टी का निर्माण किया. इसलिए, मेरे पास अभी पार्टी छोड़ने का कोई विचार नहीं है. हम मुलायम सिंह यादव के निर्देश का पालन करते हैं. वह जो भी निर्देश देंगे, हम उसका पालन करेंगे.

Also Read: UP News: समाजवादी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है? इस नेता ने तो अखिलेश यादव को बता दिया ‘कायर’

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान पार्टी के प्रदर्शन पर सपा सांसद सुखराम यादव ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने किसी को (यूपी चुनाव चर्चा के लिए) आमंत्रित नहीं किया. यदि आप किसी सांसद को भी आमंत्रित नहीं करते हैं, तो उनसे चर्चा न करें. पार्टी कमजोर नहीं होती तो वह सत्ता में वापस आ जाती.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version