Amitabh Thakur News: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी पर भड़के अखिलेश यादव, कहा नहीं चाहिए भाजपा
पूर्व आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर इसे भाजपा सरकार की पुलिस का अभूतपूर्व कार्य बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसी भाजपा सरकार नहीं चाहिए.
Amitabh Thakur Arrested: उत्तर प्रदेश के जबरिया रिटायर आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने वाली महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने और आपराधिक साजिश रचने समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था.
पूर्व आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी के बाद से ही सियासी गलियारों में उठापटक शुरू हो गई. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मामले में भाजपा पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर इसे भाजपा सरकार की पुलिस का अभूतपूर्व कार्य बताया है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ”भूतपूर्व पुलिस के विरुद्ध भाजपा सरकार की पुलिस का अभूतपूर्व कार्य! भाजपाई राजनीति लोगों के बीच दरार पैदा करके ही जिंदा है. अब भाजपा सरकार के दबाव के कारण पुलिस ही पुलिस के ख़िलाफ़ काम करने पर मजबूर है. एक सेनानिवृत आईपीएस के साथ ऐसा व्यवहार अक्षम्य है.”
भूतपूर्व पुलिस के विरुद्ध भाजपा सरकार की पुलिस का अभूतपूर्व कार्य!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 27, 2021
भाजपाई राजनीति लोगों के बीच दरार पैदा करके ही जिंदा है. अब भाजपा सरकार के दबाव के कारण पुलिस ही पुलिस के ख़िलाफ़ काम करने पर मजबूर है. एक सेनानिवृत आईपीएस के साथ ऐसा व्यवहार अक्षम्य है. #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/o7OG4XRAMy
हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार शाम को प्रभारी सीजेएम सत्यबीर सिंह की कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 9 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया दिया गया.
गिरफ्तारी के बाद अमिताभ ठाकुर को मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया. यहां उन्होंने मीडिया से कहा कि सीएम योगी मेरी हत्या करा सकते हैं. मुझे जानबूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है. जिस केस से मेरा कोई मतलब नहीं, उसमें मुझे फंसाया जा रहा है.
दोनों ने अमिताभ ठाकुर का नाम लिया थासोशल मीडिया पर लाइव वीडियो बनाते समय दोनों ने कहा था कि अतुल राय के इशारे पर वाराणसी के पूर्व SSP अमित पाठक, पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर, निलंबित डिप्टी SP अमरेश सिंह बघेल, दरोगा संजय राय और उसके बेटे समेत कुछ जज उनके पीछे पड़े हुए हैं. पीड़िता और उसके दोस्त ने आरोप लगाया था कि कोर्ट के ट्रायल के दौरान अमिताभ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मामले को हल्का करने का प्रयास किया और लोगों को मिसगाइड किया.
Also Read: जन्माष्टमी से पहले राम गोपाल यादव को केशव देव मौर्य में नजर आए श्री कृष्णयूपी पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह का प्रयास करने वाली पीड़िता और उसके साथी के मौत से पहले दिए गए बयान पर पूरे मामले की जांच की गई. जिसमे संयुक्त जांच समिति ने प्रथम दृष्टया बसपा सांसद अतुल राय और रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर को पीड़िता को आत्महत्या के लिए उकसाने और आपराधिक साजिश रचने का दोषी पाया था.
Posted By Ashish Lata