सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के काफिले को बीच बाजार किसने रोका? तंज- बड़ा कठिन है यूपी में सफर चल सको तो चलो
पूरा मामला बड़ा दिलचस्प है. यूपी में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव 2022 में सबसे इहम मुद्दों में एक आवारा पशु का उठा था. सपा सुप्रीमो ने तो अपनी हर जनसभा में यहां तक ऐलान कर दिया था कि यदि किसी की मौत आवारा सांड़ की टक्कर से होगी तो उसके परिजनों को पांच लाख रुपए तक की आर्थिक मदद दी जाएगी.
Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का काफिला बुधवार को अचानक रुक गया. पूर्व मुख्यमंत्री ने इसके लिए ट्वीट भी किया. उन्होंने ट्वीट में यूपी में दोबारा चुनी गई भाजपा सरकार को इसके लिए दोषी कहा. देखते ही देखते सोशल मीडिया में ट्वीट वायरल हो गया. उस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
सफ़र में साँड़ तो मिलेंगे… जो चल सको तो चलो…
बड़ा कठिन है यूपी में सफ़र जो चल सको तो चलो! pic.twitter.com/ZunRV6qlPa— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 16, 2022
दरअसल, पूरा मामला बड़ा दिलचस्प है. यूपी में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव 2022 में सबसे इहम मुद्दों में एक आवारा पशु का उठा था. सपा सुप्रीमो ने तो अपनी हर जनसभा में यहां तक ऐलान कर दिया था कि यदि किसी की मौत आवारा सांड़ की टक्कर से होगी तो उसके परिजनों को पांच लाख रुपए तक की आर्थिक मदद दी जाएगी.
इस मुद्दे की गंभीरता को भांपने में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी देरी नहीं की. उन्होंने वादा कर दिया कि सरकार बनते ही छह माह के अंदर आवारा पशुओं के रखरखाव की पूरी व्यवस्था की जाएगी. साथ ही, अवैध बूचड़खानों को किसी तरह से इन पशुओं की हत्या नहीं करने देंगे. योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का जल्द ही गठन होने वाला है. मुद्दा आवारा पशुओं खासकर गोवंशों का गर्माया हुआ है.
अखिलेश की शायरी में यूपी की दिक्कतबुधवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव का काफिला कहीं जा रहा था. अचानक ही उनके काफिले के सामने से एक आवारा सांड़ गुजरने लगा. इसका वीडियो शूट हो गया. उसे अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘सफ़र में सांड़ तो मिलेंगे… जो चल सको तो चलो, बड़ा कठिन है यूपी में सफ़र जो चल सको तो चलो!’ इस तंज के साथ ही उन्होंने यूपी की राहों में आने वाली आवारा पशुओं की समस्या को उठा दिया. कुछ ही देर में यह ट्वीट वायरल हो गया. लोग तरह-तरह के कमेंट करके अपनी भावनाएं जताने लगे. एक ट्वीटर यूजर ने तो इसे ‘योगी की सेना’ तक कह दिया.