करहल में फिर से होगा मतदान? एसपी सिंह बघेल ने बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोप, आयोग से की शिकायत

बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बूथ कैप्चरिंग, फर्जी मतदान और मतदाताओं को डराने-धमकाने के आरोप लगाए हैं. इस संबंध में बघेल ने चुनाव आयोग को शिकायत पत्र सौंप फिर से मतदान कराने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2022 2:42 PM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. इस दौरान मैनपुरी जिले में कुल 63.61 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. ऐसे में करहल से बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बूथ कैप्चरिंग, फर्जी मतदान और मतदाताओं को डराने-धमकाने के आरोप लगाए हैं. इस संबंध में बघेल ने चुनाव आयोग को शिकायत पत्र सौंप फिर से मतदान कराने की मांग की है.

64 बूथों पर कैप्चरिंग का आरोप

बघेल ने करहल में मतदान के दौरान कुल 64 बूथों पर कैप्चरिंग का आरोप के साथ दन्नाहार के बूथ नंबर 110 का वीडियो भी जारी किया है. शिकायत पत्र में बघेल ने कहा कि बूथ पर कई महिलाओं को खड़ा करके लगातार वोटिंग कराई गई. इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया है कि कई मतदाताओं को डरा धमका कर सपा के लिए वोट करने के लिए मजबूर किया गया.

बघेल ने फिर से की मतदान कराने की अपील

बघेल ने शिकायत पत्र में लिखा है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के डराने और दहशत का माहौल बनाने के कारण कई मतदाता स्वतंत्र मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके. उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि जिन बूथों पर गड़बड़ी हुई हैं, उन बूथों पर फिर से मतदान कराया जाए.

करहल में अखिलेश यादव और एसपी सिंह बघेल आमने-सामने

केंद्रीय मंत्री और करहल से भाजपा उम्मीदवार, एसपी सिंह बघेल ने करहल से बीजेपी के प्रत्याशी हैं. इसी सीट से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव के दिन जब बघेल से पूछा गया कि क्या मैनपुरी को ‘यादवलैंड’ कहे जाने का मिथक टूटेगा, तो उन्होंने कहा कि, ‘मिथक निश्चित रूप से टूटेगा.’

एसपी सिंह बघेल पर लगा पोलिंग पार्टियों को धमकाने का आरोप

इधर, मतदान के दिन ही समाजवादी पार्टी ने दावा किया कि, ‘मैनपुरी जिले की विधानसभा करहल 110 बूथ संख्या 319, 320 पर बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पोलिंग पार्टियों को धमका रहे हैं. बेहद गंभीर मामला है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान लेकर निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने की कृपा करें.’

Next Article

Exit mobile version