Lucknow News: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि उनका गठबंधन में शामिल दलों से सीट बंटवारा पूरा हो चुका है. साथ ही, वे बीजेपी की ओर से यूपी चलाए जा रहे प्रचार अभियान को लेकर चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े किए.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक टीवी9 भारतवर्ष को दिए साक्षात्कार में भाजपा की ओर से चलाए जा रहे चुनाव प्रचार के अभियान पर कई सवाल उठाए. उन्होंने इशारे-इशारे में यह भी कहा कि चुनाव आयोग सपा को नोटिस देने में पीछे नहीं हटती मगर भाजपा की ओर से जिस तरह कैराना व शामली में चुनाव प्रचार किया गया उस पर पर कोई कदम नहीं उठाया. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, अपराध के ग्राफ में उनकी सरकार से बढ़त हुई है. उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर सुशासन को लेकर सवाल उठाए.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि भाजपा की सरकार में किसानों का बुरा हाल है. उन्हें न तो खाद मिल पा रहा है और न ही आवारा पशुओं से सुरक्षा. चैनल पर उन्होंने यह कहने में देरी नहीं की कि सपा की सरकार बनने पर आवारा पशुओं की टक्कर से होने वाली मौतों पर सपा सरकार पांच लाख रुपए का मुआवजा देगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 300 यूनिट फ्री बिजली का उनका ऐलान हवा-हवाई नहीं है. उनकी पार्टी की ओर से किए गए शोध में इस बात के पुख्ता प्रमाण है कि प्रदेश में लोगों को 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जा सकती है.