UP Chunav: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बोले- 22 लाख युवाओं को देंगे IT सेक्टर में नौकरी, बांटेंगे लैपटॉप

UP Election 2022: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘सपा की सरकार बनने पर आईटी सेक्टर में मिलेंगे 22 लाख रोजगार. विकास और रोजगार की दौड़ में सबसे आगे साइकिल रहेगी. साइकिल की रफ्तार के आगे मुरझाएगा ‘झूठ का फूल’.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2022 3:49 PM
an image

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह 2022 में सपा की सरकार बनने पर स्टूडेंट्स के लिए पूर्व की तरह लैपटॉप योजना लाएंगे. साथ ही, 22 युवाओं को आईटी सेक्टर में रोजगार देकर प्रदेश में आईटी की क्रांति करेंगे.

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘सपा की सरकार बनने पर आईटी सेक्टर में मिलेंगे 22 लाख रोजगार. विकास और रोजगार की दौड़ में सबसे आगे साइकिल रहेगी. साइकिल की रफ्तार के आगे मुरझाएगा ‘झूठ का फूल’. उन्होंने एक नारा भी दिया कि ‘युवाओं का इंकलाब होगा, बाईस में बदलाव होगा’.

उन्होंने यह भी बताया कि सपा सरकार में विकसित एचसीएल कैम्पस में 5000 से ज्यादा लोगों को डायरेक्ट नौकरियां मिली हैं. बड़े पैमाने पर छात्रों को जो आगे की पढ़ाई कर रहे थे, उन्हें लैपटॉप दिया गया था. उन्होंने दावा किया कि आज भी गांवों में उनकी सरकार में बांटे गए लैपटॉप नजर आते हैं.

प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘जो लोग बरेली के झुमके की बात करते हैं, वे बताएं कि बरेली की इंडस्ट्री के लिए उन्होंने क्या किया है? प्रदेश में आईटी हब कई जगह बन सकते हैं. बरेली में बन सकता है. आगरा में बन सकता है. गाजियाबाद में बन सकता है. नोएडा में पहले से है.’ उन्होंने यह भी बताया कि लॉकडाउन के समय में समाजवादी लैपटॉप बहुत से लोगों के काम आया है.

Exit mobile version