UP Budget 2022: योगी सरकार को घेरते हुए सपा सुप्रीमो अख‍िलेश यादव बोले- सपा जातिगत जनगणना के पक्ष में

यूपी के पूर्व सीएम अख‍िलेश यादव ने कहा, 'कानपुर मेट्रो की शुरुआत सपा सरकार के दौरान हुई थी. यह सरकार विकास कार्यों को रोक देती है। उनसे पूछें कि उन्होंने कौन सा बड़ा काम किया है? यह एसपी एक्सप्रेसवे हैं जो यूपी में देखे जाते हैं. वे खुद को राष्ट्रवादी कहते हैं. लेकिन मैं राष्ट्रवादी नहीं हूं.'

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2022 4:31 PM

UP Vidhansabha Budget Session 2022: यूपी विधानसभा में सदन की कार्यवाही का शुक्रवार को पांचवा दिन था. बजट सेशन के दौरान सरकार की ओर से विकास के तमाम दावे किए गए. मगर विपक्ष इन दावों को सिरे से खार‍िज कर रहा है. अब समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रमुख अख‍िलेश यादव ने एक बयान देते हुए यूपी की योगी सरकार पर हमला कर दिया है. उन्‍होंने योगी सरकार से कहा है कि वह जात‍िगत जनगणना करवाए. सपा इसके लिए साथ है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में यूपी के पूर्व सीएम अख‍िलेश यादव ने कहा, ‘कानपुर मेट्रो की शुरुआत सपा सरकार के दौरान हुई थी. यह सरकार विकास कार्यों को रोक देती है. उनसे पूछें कि उन्होंने कौन सा बड़ा काम किया है? यह एसपी एक्सप्रेसवे हैं जो यूपी में देखे जाते हैं. वे खुद को राष्ट्रवादी कहते हैं. मैंने सैनिक स्कूल में पढ़ाई की है, लेकिन मैं राष्ट्रवादी नहीं हूं. समाजवाद के बिना सामाजिक न्याय यानी ‘रामराज्य’ अधूरा है. ‘रामराज्य’ बनाने के लिए आपको सामाजिक न्याय करने की जरूरत है…सपा जातिगत जनगणना के पक्ष में है. सरकार कह रही है कि वह डेटा सेंटर बनाएंगे तो सरकार जातिगत जनगणना के लिए आगे क्यों नहीं आ रही है?’ बता दें कि अख‍िलेश ने गुरुवार को बजट पेश होने के बाद ही उसे सरकार का झूठ करार देते हुए करारा प्रहार किया था. साथ ही, वे इस बार की विधानसभा की कार्यवाही में योगी सरकार को कानून-व्‍यवस्‍था पर फेल करार दे चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version