UP News: वाराणसी से चंदौली के लिए रवाना हुए अखिलेश यादव, मृतक युवती के परिजनों से करेंगे मुलाकात
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज चंदौली और वाराणसी के दौरे पर हैं. पूर्व सीएम चंदौली के सैयदराजा में पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. और फिर वाराणसी में जेल में बंद पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
Lucknow News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज चंदौली और वाराणसी दौर पर रहेंगे. चंदौली में वे सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव के रहने वाले पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. यहां से पूर्व सीएम वाराणसी के लिए रवाना होंगे, जहां जेल वे जेल में बंद सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
चंदौली के लिए रवाना हुए अखिलेश यादव
दरअसल, अखिलेश यादव सुबह 10 बजे अमौसी एयरपोर्ट से वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे. वाराणसी से वह चंदौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र के गांव मनराजपुर के लिए रवाना हो गए. यहां पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां वे ईवीएम को लेकर प्रदर्शन करने पर जेल में बंद पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि, चंदौली पुलिस दबिश के दौरान जान गंवाने वाली उस बच्ची को न्याय दिलाने की लड़ाई हम लड़ेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि हम आजम खान के वकील के नियमित संपर्क में हैं. बता दें, मनराजपुर गांव में पुलिस की दबिश में जान गंवाने वाली निशा यादव उर्फ गुड़िया के घर जाकर परिजनों से अखिलेश मुलाकात करेंगे. इसके बाद वाराणसी की जिला जेल में बंद सपा कार्यकर्ताओं से अखिलेश यादव मुलाकात करेंगे. फिर, वह वापस लखनऊ लौट जाएंगे.
अखिलेश यादव ने वाराणसी एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान शिवपाल यादव के सवाल पर कहा कि यह कोई सवाल नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर जनता को खुद आगे आना होगा. आटे की क्या कीमत होगी? बिजली है ही नहीं, बिल महंगा होता जा रहा है. बीजेपी ने इन्वेस्टमेंट के वादे जरूर किये मगर कोई नौकरी- रोजगार लगा नहीं. गंगा सफाई अभियान की बात कर रहे हां.
मछलियां डालते ही मछलियां मर रही हैं. इसका क्या मतलब समझा जाए. इसका मतलब डिजर्व ऑक्सीजन पूरी की पूरी गंगा में खत्म हो गई है. गंगा में ऑक्सीजन नहीं बह रहा है. कार्बन डाइऑक्साइड वह रहा है. आजम खां के सवाल पर कहा कि पूरी समाजवादी पार्टी आजम खां के साथ है. आजम खां के वकील से लगातार मेरी बातचीत हो रही है.
मालूम हो कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर में गैंगस्टर के आरोपी को पकड़ने पुलिस उसके घर पहुंची, लेकिन आरोपी मौके पर नहीं मिला, तो टीम ने उसके परिजनों के साथ बुरी तरह से मारपीट की. इसके साथ ही 19 साल की बेटी के साथ भी अभद्रता और मारपीट की, जिससे क्षुब्ध होकर आरोपी कंहैया यादव की बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं छोटी बेटी के साथ भी मारपीट की गई, जिसे वह बुरी तरह से जख्मी हो गई है. इस घटना को लेकर अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर जमकर सवाल उठाए और योगी सरकार का घेराव किया. ऐसे में अब वह पीड़ित परिवार से भी मिलने पहुंच रहे हैं.
रिपोर्ट- विपिन सिंह