Kanpur News: भ्रष्टाचार के आरोप में फ़रार चल रहे कानपुर और आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के निलंबन न होने पर आज सपा विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया. सपाइयों ने वीसी विनय पाठक की फ़ोटो पर नोटों की माला पहनाकर विरोध किया. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के गेट पर आर्य नगर विधानसभा के सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी और कैंट विधानसभा के विधायक हसन रूमी ने अपने समर्थकों के साथ पाठक पर सरकार का संरक्षण मिलने के विरोध में धरना दिया.
सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कुलपति विनय पाठक की फोटो के ऊपर नोटों की माला चढ़ाई और आगे खड़ाऊ रखकर मखोल उड़ाया कि कानपुर और आगरा विश्वविद्यालय उनकी खड़ाऊ के सहारे चल रहे हैं, जबकि कुलपति भ्रष्टाचार के मामले में फरार हैं.
Also Read: UP MLC Election: एमएलसी-स्नातक चुनाव में 106 साल से सीट कानपुर के पास, पहले दिन एक भी नहीं हुआ नामांकनआपको बता दें की वर्तमान कुलपति प्रोफ़ेसर विनय पाठक के पास कानपुर और आगरा दोनों विश्वविद्यालय का चार्ज है और उन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है. कुलपति पर लखनऊ के इंदिरा नगर थाने में करोड़ों रुपए कई शासकीय धन के दुरुपयोग का मामला दर्ज है. इस मामले की जांच अब CBI द्वारा की जा रही है. लखनऊ के शिक्षण संस्थान एकेटीयू में कुलपति के पद पर रहते हुए उन्होंने बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया था.
![Kanpur News: सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रो. विनय कुमार पाठक के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, पहनाई नोटों की माला 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/650f718a-29ed-4a72-851d-bc859d5fdab9/WhatsApp_Image_2023_01_09_at_7_24_08_PM.jpeg)
सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल को कुलपति विनय पाठक के तत्काल निलंबन और गिरफ्तारी की मांग करते हुए ज्ञापन दिया. यह ज्ञापन कल्याणपुर के एडीसीपी लखन सिंह यादव ने लिया है.
![Kanpur News: सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रो. विनय कुमार पाठक के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, पहनाई नोटों की माला 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/bac11195-b932-4acb-a198-7a73df770192/WhatsApp_Image_2023_01_09_at_7_24_07_PM__2_.jpeg)
सपा ने प्रो. विनय पाठक के पदनाम के आगे फरार कुलपति लगे पोस्टर यूनिवर्सिटी गेट पर जगह-जगह चस्पा किए हैं. सोशल मीडिया पर इसका खूब प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. वहीं प्रो. पाठक के केस के मामले में अब CBI जांच करेगी. कुलपति पर घोटाले और नियम के खिलाफ नियुक्तियां करने समेत अन्य आरोप लगे हुए हैं.
![Kanpur News: सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रो. विनय कुमार पाठक के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, पहनाई नोटों की माला 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/b6897287-1223-4f8b-956a-a18a8a38685e/WhatsApp_Image_2023_01_09_at_7_23_10_PM__1_.jpeg)
विधायक अमिताभ बाजपेयी की अगुवाई में सपाइयों ने CSJM यूनिवर्सिटी गेट पर प्रदर्शन किया. इसको देखते हुए भारी फोर्स भी तैनात की गई. ‘तुस्सी ग्रेट हो’ नाम से पोस्टर और बैनर भी पार्टी ने छपवाए हैं. सपा विधायक का कहना है कि विनय पाठक 2 महीने से फरार हैं. इस दौरान पद पर कायम रहते हुए वेतन भी पा रहे हैं. प्रदर्शन में कैंट विधायक मो. हसन रूमी और आरएलडी के पदाधिकारी भी शामिल हैं.
रिपोर्ट:आयुष तिवारी