24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP की सभी नगर निकायों में होगा विशेष सेल का गठन, मंत्री बोले- ‘चलता है’ वाला शब्द अब यूपी में नहीं चलेगा

मंत्री एके शर्मा ने स्थानीय निकाय निदेशालय स्थित विशाखा सभागार में प्रदेश के कई जिलों से आए सफाई मित्रों को सम्मानित कर सुरक्षा किट बांटी. इस अवसर पर माननीय नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग मंत्री एके शर्मा ने सफाई मित्रों को UP को देश का सबसे स्वच्छ राज्य बनाने का लक्ष्य दिया.

Lucknow News: महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर नगर विकास विभाग द्वारा रविवार को सफाई मित्र सुरक्षा एवं सम्मान दिवस समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग मंत्री एके शर्मा ने स्थानीय निकाय निदेशालय स्थित विशाखा सभागार में प्रदेश के कई जिलों से आए सफाई मित्रों को सम्मानित कर सुरक्षा किट बांटी. इस अवसर पर माननीय नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग मंत्री एके शर्मा ने सफाई मित्रों को उत्तर प्रदेश को देश का सबसे स्वच्छ राज्य बनाने का लक्ष्य दिया.

शॉल व सुरक्षा किट देकर सम्मानित किया

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर आयोजित इस सफाई मित्र सुरक्षा एवं सम्मान दिवस समारोह में अपर मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) जे. रीभा ने पुष्पगुच्छ देकर नगर विकास मंत्री एके शर्मा का स्वागत किया. मंत्री एके शर्मा ने उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय एवं राज्य सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोनचंद्र वाल्मीकि, उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल वाल्मीकि के साथ महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. इस दौरान कर्तव्यनिष्ठ सफाई मित्रों को शॉल व सुरक्षा किट देकर सम्मानित किया गया. इस बीच मंत्री एके शर्मा ने गाजियाबाद, वाराणसी, जैथरा समेत अन्य नगरीय निकायों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. प्रदेश के सभी नगर निकायों के जिम्मेदारों को सफाई मित्रों का सम्मान करने और उनका सहयोग करने के लिए प्रेरित किया.

‘यूपी को देश में नम्बर 1 बनाना है’

मंत्री एके शर्मा ने प्रदेश के सफाई मित्रों के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि सुबह 4-5 बजे घरों से निकलने वाले सफाई मित्रों की मेहनत के कारण ही शहर स्वच्छ बन रहे हैं. उन्होंने सफाई मित्रों से उत्तर प्रदेश को देश का सबसे स्वच्छ प्रदेश बनाने की अपील की. कहा कि त्योहारों पर प्रदेश के नगरों को साफ सुधरा बनाएं. इस दौरान माननीय मंत्री जी ने सफाई मित्रों के हितों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सफाई मित्रों की सेवा को लेकर समस्याओं को दूर करने पर काम किया जाएगा. उन्होंने प्रदेश के सभी नगर निकायों में एक विशेष सेल बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस सेल में सफाई मित्रों के लिए आयुष्मान, आवास जैसी योजनाएं सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में उत्तर प्रदेश को नम्बर 1 बनाने का लक्ष्य दिया. उन्होंने मंच से सफाई मित्रों के प्रयासों की खुलकर प्रशंसा भी की.

पहली बार मिला ऐसा सम्मान

उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय एवं राज्य सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोनचंद्र वाल्मीकि ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री एके शर्मा को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आज आजादी के बाद पहली बार वाल्मीकि समाज और सफाई मित्रों को इस प्रकार से सम्मानित किया गया. इसके लिए अभिनंदन है. इस दौरान सोनचंद्र वाल्मीकि ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में उनका पूरा समाज लगा हुआ है. वह इसे पूरा करके दिखाएंगे. इस दौरान सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी राहुल वाल्मीकि ने कहा कि पहली बार इस तरह से सम्मान प्राप्त करने का अवसर मिला है.

Also Read: UP में प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूलों डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा, वीड‍ियो कंटेंट से बच्‍चे करेंगे पढ़ाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें