18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में पास मेधावी छात्रों को मिलेगी स्पेशल स्कॉलरशिप, जल्द करें आवेदन

यूपी बोर्ड के 12वीं पास मेधावी छात्रों के लिए अच्छी खबर है. उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित (Regular) पढ़ाई करने वाले यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास में पास (Pass) मेधावी स्टूडेंट को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने विशेष छात्रवृत्ति (special scholarship) देने का निर्णय लिया है.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) का बोर्ड रिजल्ट 18 जून को जारी किया गया था. इस बार 10वीं में 88.18 फीसदी छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है, जबकि 12वीं में 85.33 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है. छात्रों के लिए अच्छी खबर ये है कि उच्च शिक्षण संस्थान (higher educational institutions) में नियमित (Regular) पढ़ाई करने वाले यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास में पास (Pass) मेधावी स्टूडेंट को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने विशेष छात्रवृत्ति (special scholarship) देने का निर्णय लिया है.

कुल 11460 छात्र-छात्राओं को मिलेगी छात्रवृत्ति

शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार से मिलने वाली विशेष छात्रवृत्ति (special scholarship) के लिए वही स्टूडेंट पात्र होंगे, जिन्होंने विज्ञान वर्ग में 347, वाणिज्य वर्ग में 341 और मानविकी वर्ग में 321 या इससे अधिक अंक प्राप्त किए होंगे. यह छात्रवृत्ति कुल 11460 छात्र-छात्राओं को दी जाएगी. इसके अलावा आठ लाख से कम वार्षिक आय वाले छात्र ही इस योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे. योजना के तहत आने वाले छात्रा-छात्राओं की जानकारी शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट (https://www.education.gov.in/hi) पर उपलब्ध होगी.

31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र

विशेष छात्रवृत्ति के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा. बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि, साल 2018, 2019, 2020 और 2021 में छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र-छात्राएं अपनी छात्रवृत्ति नवीनीकरण (upgrade) के लिए इसी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें