Kanpur News: राष्ट्रपति और पीएम की सुरक्षा के लिए एसपीजी ने डाला डेरा, एडीजी ने किया निरीक्षण

राष्ट्रपति और पीएम की सुरक्षा का जिम्मा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने संभाल लिया है. एसपीजी के एडीजी ने अधिकारियों के साथ में बैठक की और दिशा-निर्देश दिए. बैठक के बाद एसपीजी एडीजी आलोक वर्मा ने कानपुर नगर व देहात के परौख गांव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2022 9:00 PM

Kanpur News: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 3 जून को कानपुर देहात दौरा है. राष्ट्रपति और पीएम की सुरक्षा का जिम्मा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने संभाल लिया है. एसपीजी के एडीजी ने अधिकारियों के साथ में बैठक की और दिशा-निर्देश दिए. बैठक के बाद एसपीजी एडीजी आलोक वर्मा ने कानपुर नगर व देहात के परौख गांव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया.

भ्रमण कर जानी सुरक्षा व्यवस्था

एसपीजी एडीजी आलोक वर्मा ने राष्ट्रपति और पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम का कानपुर नगर और देहात निरीक्षण किया. निरीक्षण कर सुरक्षा को लेकर जो खामियां थीं, उनको अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए. एसपीजी एडीजी सबसे पहले कानपुर नगर पहुंचे. यहां उन्‍होंने अधिकारियों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद कानपुर देहात के परौख में गांव का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले परौंख ग्राम में बन रहे पंडाल स्थल को देखा. उन्होंने बैरीकेडिंग मजबूत रखने को कहा. मंच के आसपास बल्लियां लगाकर मजबूती देने के निर्देश दिए. पथरी देवी मंदिर में आगे की तरफ सुरक्षा जाली लगाने को कहा. गांव में भ्रमण रूट को देखते हुए आंबेडकर पार्क तक जायजा लिया. ग्रामीणों से पूछा कि तीन जून को कार्यक्रम के दिन आप सभी कहा रहेंगे.

भ्रमण रूट पर सख्त सुरक्षा के निर्देश

ग्रामीणों ने पार्क के पास रहकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को अधिक पास से देख सकेंगे. उन्होंने अधिकारियों को भ्रमण रूट पर सख्त सुरक्षा रखने के निर्देश दिए. उन्होंने हेलीपैड एवं मिलन केंद्र में भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. झलकारी बाई राजकीय विद्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि सभी अफसर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएं. सुरक्षा में कोई चूक नहीं होनी चाहिए. एसपीजी एडीजी ने कानपुर नगर व देहात के अधिकारियों के साथ मे बैठक की. इस दौरान उन्होंने दिशा-निर्देश भी दिए. बैठक में मंडलायुक्त डॉ राजशेखर, एडीजी भानु भास्कर, आईजी प्रशांत कुमार, डीएम नेहा शर्मा व कानपुर देहात के एसपी स्वप्निल ममगई और सीडीओ सौम्या पाण्डेय मौजूद रहीं.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version