यूपी में 31 जुलाई तक स्पाइस जेट की गोरखपुर से सभी उड़ान निरस्त, यात्रियों को करना पड़ा परेशानी का सामना
स्पाइस जेट की मुंबई की उड़ान गुरुवार को निरस्त कर दी गई थी. गोरखपुर एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विजय कौशल ने मीडिया को बताया 31 जुलाई तक स्पाइस जेट की गोरखपुर से सभी उड़ानें निरस्त होने की सूचना मिली है.
UP Flight News: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए/DGCA) ने एक अप्रैल से पांच जुलाई के बीच विमानों में गड़बड़ियों के बाद उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया है. इसके तहत स्पाइस जेट की मुंबई की उड़ान गुरुवार को निरस्त कर दी गई थी. गोरखपुर एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विजय कौशल ने मीडिया को बताया 31 जुलाई तक स्पाइस जेट की गोरखपुर से सभी उड़ानें निरस्त होने की सूचना मिली है.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार से 31 जुलाई तक मुंबई, दिल्ली, कानपुर और वाराणसी के लिए विमान कंपनी ने अपनी सभी उड़ानें निरस्त कर दी गई हैं. हालांकि, अचानक उड़ान रद होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है. स्पाइस जेट के कई विमानों में तकनीकी खामी सामने आने के बाद आठ सप्ताह के लिए उड़ानों पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि गोरखपुर से स्पाइस जेट की उड़ानें आगे भी प्रभावित हो सकती हैं.
Also Read: UP Weather Update: यूपी में आज से दो दिन तक झमाझम बारिश का अनुमान, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
क्यों लगाया गया है प्रतिबंध?
स्पाइसजेट की कई विमानों में तकनीकी खामी सामने आने के बाद इसे देखते हुए कंपनी ने 8 सप्ताह के लिए स्पाइसजेट की 50 फ़ीसदी उड़ानों पर रोक लगा दी है. इस बीच विमानों की तकनीकी जांच कराई जाएगी. डीजीसीए ने 1 अप्रैल से 5 जुलाई तक विमानों में गड़बड़ियों के बाद यह प्रतिबंध लगाया है. आशंका जताई जा रही है कि गोरखपुर से स्पाइसजेट की उड़ानें आगे भी प्रभावित हो सकती हैं.
रिपोर्ट : कुमार प्रदीप