UPSSSC PET Exam : पीईटी परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों का छलका दर्द

उत्तर प्रदेश में आज यानि रविवार को भी पेट परीक्षा हो रही है... दूसरे दिन कि PET परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा दे रहें है. इसके लिए 1899 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं... इनकी निगरानी के लिए upsssc के हेड ऑफिस में कमांड सेंटर भी बनाया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2022 7:19 PM

UPSSSC PET Exam : पीईटी परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों का छलका दर्द IPrabhat Khabar UP

UPSSSC PET Exam : दूसरे दिन कि PET परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा दे रहें है. इसके लिए 1899 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं… इनकी निगरानी के लिए upsssc के हेड ऑफिस में कमांड सेंटर भी बनाया गया है… आज कि दूसरी पाली कि परीक्षा 3 बजे शुरू होगी. अलग अलग जिलों से संघर्ष करके लखनऊ के केकेसी कॉलेज में बने सेंटर तक पहुँचे छात्रों ने प्रभात खबर यूपी अपने दर्द को साझा किया…

Next Article

Exit mobile version