उत्तर प्रदेश : जहरीली शराब पीने से तीन मौत, दो की स्थिति गंभीर

spurious liquor case : लखनऊ (Lucknow) के बंथरा क्षेत्र में जहरीली शराब (spurious liquor) पीने से तीन व्यक्ति की मौत हो गयी है, जबकि दो को अस्पताल में भरती हैं. इस बात की जानकारी पुलिस ने मीडिया को दी है. प्रथम दृष्टया यह मामला जहरीली शराब का प्रतीत होता है लेकिन पुख्ता जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2020 4:18 PM

लखनऊ : लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से तीन व्यक्ति की मौत हो गयी है, जबकि दो को अस्पताल में भरती हैं. इस बात की जानकारी पुलिस ने मीडिया को दी है. प्रथम दृष्टया यह मामला जहरीली शराब का प्रतीत होता है लेकिन पुख्ता जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिलेगी.

पुलिस के अनुसार बंथरा के रसूलपुर गांव के रहने वाले तीन लोगों ने शराब खरीदकर पीया था. उनके अतिरिक्त दो और लोगों ने भी शराब का सेवन किया था. यानी कि कुल पांच लोग ने शराब पीया था, रात को इन पांचों की तबीयत खराब हो गयी.

तबीयत बिगड़ने के बाद इन्हें अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां तीन की मौत हो गयी और दो गंभीर स्थिति में अस्पताल में भरती हैं. पुलिस ने उस दुकान को सील कर दिया है, जहां से इन लोगों ने शराब खरीदी थी और प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version