9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sri Ram Mandir Ayodhya: बस थोड़ी प्रतीक्षा और करें, जल्द विराजेंगे रामलला: सीएम योगी

अयोध्या में भारत रत्न लता मंगेशकर चौक के लोकार्पण मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जल्द ही श्रीराम मंदिर के दर्शन का भरोसा जनता को दिलाया है. उन्होंने कहा कि 500 साल का इंतज़ार खत्म हुआ है. मंदिर बन रहा है और बहुत जल्द सभी की प्रतीक्षा समाप्त होगी.

Ayodhya News: बस थोड़ी प्रतीक्षा और करें, जल्द विराजेंगे रामलला! सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लता मंगेशकर चौक के लोकार्पण मौके पर अयोध्यावासियों को यह विश्वास दिलाया. उन्होंने श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण की तैयारियों और आम जन में रामलला के दर्शन की उत्सुकता का जिक्र भी इस मौके पर किया. अयोध्या से अपने आत्मीय जुड़ाव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 2017 के बाद जब यहां आता था तो संत-महंतगण पूछते थे कि ‘कब बनेगा मंदिर! और मैं यही कहता कि भगवान परीक्षा ले रहे रहे हैं बस धैर्य बनाये रखिये’.

अयोध्या अपने त्रेतायुगी वैभव को प्राप्त करेगी:सीएम योगी

आखिर 500 साल का इंतज़ार खत्म हुआ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर की आधारशिला रखी. अब तो मंदिर बन रहा है और बहुत जल्द सभी की प्रतीक्षा समाप्त होगी. अयोध्या के समग्र विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लता चौक तो एक शुरुआत है. आने वाले दिनों में अयोध्या अपने त्रेतायुगीन वैभव को प्राप्त करेगी. यह दुनिया की सुंदरतम नगरियों में से एक होगी.

अयोध्या के हर घर में दीपक जलाने का संकल्प

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीकाशीविश्वनाथ धाम के पुनरोद्धार के बाद इस बार श्रावण माह में 01 करोड़ श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये. इसी तरह मां विंध्यवासिनी परिसर का विकास भी हो रहा ह. नैमिषारण्य का जीर्णोद्धार भी होगा. विकास की यह योजनाएं रोजगार सृजन का माध्यम भी बनती हैं. मुख्यमंत्री ने अयोध्यावासियों को स्वच्छता के प्रति आग्रही बनने की जरूरत पर बल देते हुए आगामी दीपोत्सव में अयोध्या के हर घर में दीपक जलाने का संकल्प भी दिलाया.

लता मंगेशकर चौक पर गूजेंगे श्रीराम के भजन

सुंदरीकरण करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा को मुख्य तत्व बताते हुए मुख्यमंत्री ने आभार भी जताया. साथ ही कहा कि चौक पर कोई प्रतिमा न लगाकर मां शारदे की प्रतीक ‘वीणा’ की स्थापना की गई है. चारों ओर 07 स्तंभ हैं जो संगीत के सात स्वरों के प्रतीक हैं. 92 कमल पुष्प हैं जो लता दीदी के जीवन के 92 वर्षों की याद दिलाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां लता जी की सम्मोहित करने वाली मधुर आवाज के साथ श्रीराम के भजन गूंजेंगे. जो श्रीरामजन्मभूमि की ओर जाने वाले हर श्रद्धालु के मन को आह्लाद से भर देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें