Bareilly: बरेली में फिर गोकशी, SSP का एक्शन, इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर और रिठौरा चौकी इंचार्ज सस्पेंड

Bareilly: बरेली में गोकशी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं. शनिवार को हाफिजगंज की रिठौरा चौकी क्षेत्र और बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिलने पर हिंदू संगठनों ने हंगामा किया. पुलिस अफसरों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. जहां इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर और रिठौरा चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2023 5:15 PM
an image

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में गोकशी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं. शनिवार को हाफिजगंज की रिठौरा चौकी क्षेत्र और बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिलने पर हिंदू संगठनों ने हंगामा किया. पुलिस अफसरों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

एसएसपी/डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया का पारा चढ़ गया है. उन्होंने लापरवाही में इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर और रिठौरा चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही अवैध खनन के आरोप में इंस्पेक्टर सीबीगंज को लाइन हाजिर किया. लेकिन, कप्तान के कड़े रुख से पुलिस महकमे में दहशत है.

बरेली के बिशारतगंज थाना क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिलने का मामला ठंडा नहीं हुआ है. लेकिन, इससे पहले ही शनिवार को फिर गोवंश के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया. बिशरतगंज में अवशेष मिलने पर एसएसपी/डीआईजी ने काफी नाराजगी जताई थी. जिसके चलते पुलिस ने 12 घंटे में घटना का खुलासा कर जिले भर से 120 लोगों को गोकशी के मामलों में जेल भेजा था.

गोवंश के अवशेष से मचा हड़कंप

शनिवार को फिर बिथरी चैनपुर में गोकशी और हाफिजगंज थाना क्षेत्र के भड़सर रोड पर बहगुल नदी के पुल के नीचे गोवंश पशुओं के अवशेष मिले हैं. जिसके चलते हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंच गए. उन्होंने बार-बार गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा किया. पुलिस ने गड्ढा खोदकर अवशेष को दफनाया. इसके साथ ही बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव चंद्रपुर गांव के पास भी गोवंश की अवशेष मिलने पर पुलिस ने गोवंश को मिट्टी में दबा दिया. इसको लेकर हिंदू संगठन में काफी गुस्सा है. जिसके चलते पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंचे.

बिथरी चैनपुर थाने के इंस्पेक्टर और रिठौरा चौकी इंचार्ज सस्पेंड

एसएसपी/डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया बिथरी चैनपुर थाने के इंस्पेक्टर और रिठौरा चौकी इंचार्ज को सस्पेंड (निलंबित) कर दिया. इससे पहले अखिलेश कुमार चौरसिया ने इस्पेक्टर सीबीगंज सतीश कुमार नैन को लाइन हाजिर किया था. उनके खिलाफ काफी समय से अवैध खनन की शिकायत मिल रही थीं. इसके साथ ही अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्राली से दबकर महेशपुरा गांव में एक बच्चे की मौत भी हो गई थी. इसी को लेकर कप्तान काफी खफा थे.

Also Read: Road Accident: यूपी में इटावा, बरेली और नोएडा में रफ्तार का कहर, सड़क हादसों में 7 की मौत, 9 घायल…
फसलों को चौपट कर रहीं गाय

गेहूं की फसल लगभग तैयार हो चुकी हैं. लेकिन गाय फसलों को बर्बाद कर रही हैं. इससे किसान काफी खफा हैं. बरेली में बार-बार गोकशी से किसानों पर भी शक गहरा रहा है. हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि किसान भी अपनी फसलों को बर्बाद होने से बचाने के लिए गायों की हत्या कर रहे हैं. इनके अवशेष मिलने के बाद गोकशी के नाम पर हंगामा होता है.

इंस्पेक्टर बहेड़ी पर भी गिर सकती है गाज

अवैध खनन के मामले में सीबीगंज इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया है. मगर, बरेली के भोजीपुरा, बहेड़ी, हाफिजगंज, सुभाष नगर समेत कई थाना क्षेत्रों में काफी समय से अवैध खनन चल रहा है. यहां के इंस्पेक्टरों पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है.

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद बरेली

Exit mobile version