Loading election data...

Bareilly News: दरोगा पर महिला को रायफल की बट से पीटने का आरोप, एसएसपी ने किया निलंबित, जानें पूरा मामला

बरेली के शाही थाना क्षेत्र के बसावनपुर गांव में पुलिस एक्सीडेंट के आरोपी के घर दबिश देने गई थी. पीड़ित महिला का आरोप है कि घर पर पति नहीं मिले. इससे बौखलाए दरोगा पर महिला और उसके बेटे को राइफल की बट से पीटने का आरोप है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2022 2:04 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के शाही थाना क्षेत्र के बसावनपुर गांव में पुलिस एक्सीडेंट के आरोपी के घर दबिश देने गई थी. पीड़ित महिला का आरोप है कि घर पर पति नहीं मिले. इससे बौखलाए दरोगा पर महिला और उसके बेटे को राइफल की बट से पीटने का आरोप है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही बिना महिला पुलिसकर्मी के दबिश देने को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.

दबिश देने गई पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

दरअसल, देहात के बसावनपुर गांव निवासी जयंती प्रसाद के खिलाफ 17 अक्टूबर को उनके ट्रैक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत और 2 लोगों के गंभीर होने का मुकदमा दर्ज हुआ था. शाही थाने में दर्ज मुकदमें के आरोपी जयंती प्रसाद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश देने गई थी. उस वक्त जयंती घर पर नहीं मिला.

राइफल की बट से पीटकर किया घायल

मगर, उनकी पत्नी कंचनबती का आरोप है कि थाने के दरोगा महेश चंद्र बौखला गए. दरोगा ने उन्हें और उनके बेटे अर्जुन को उठा लिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने राइफल की बटों से पीट पीट कर घायल कर दिया. इसके बाद वह जीप में बिठाकर थाने ले जाने लगे. रात में ही काफी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद पुलिस छोड़ कर चली गई.

आरोपी दरोगा महेश चंद्र निलंबित

पीड़ित महिला ने बताया कि, इस मामले में शिकायत करने जा रहे थे, लेकिन कुछ लोगों ने रास्ते में रोककर भगा दिया. पुलिस पर बदसलूकी के साथ ही घर में तोड़फोड़ का भी आरोप है. यह मामला देर रात एसएससी अखिलेश कुमार चौरसिया के संज्ञान में आया. उन्होंने आरोपी दरोगा महेश चंद्र को निलंबित कर मामले की जांच शुरू कराई है.

Also Read: बरेली: CM योगी को कागज की नाव भेंट करना चाहते हैं सपा पार्षद, सोशल मीडिया पर उठा शहर के गड्ढों का मुद्दा

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version