Agra News: रिश्वत लेने के मामले में फाउंड्री नगर चौकी को SSP ने किया साफ, कुछ निलंबित तो कुछ हुए ट्रांसफर
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने फाउंड्री नगर चौकी स्टाफ के रिश्वत लेने के मामले में पूरी तरह से साफ कर दिया. पहले एक दरोगा सहित चार पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की. उसके बाद चार अन्य सब इंस्पेक्टर और 6 सिपाहियों को स्थानांतरित कर देहात क्षेत्र में भेज दिया.
Agra News: आगरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने फाउंड्री नगर चौकी स्टाफ के रिश्वत लेने के मामले में पूरी तरह से साफ कर दिया. पहले एक दरोगा सहित चार पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की. उसके बाद चार अन्य सब इंस्पेक्टर और 6 सिपाहियों को स्थानांतरित कर देहात क्षेत्र में भेज दिया. एसएसपी की इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है.
एसएसपी ने कराई मामले की गोपनीय जांच
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले फाउंड्री नगर चौकी पर 420 के मुकदमों में वांछित एक अपराधी को पकड़कर चौकी लाया गया था, जिसके बाद उसे रिश्वत लेकर छोड़ दिया गया. यह मामला जब एसएसपी के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने इस मामले की गोपनीय जांच कराई.
सामने आया रिश्वत लेने का मामला
बताया जा रहा है कि, थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में 420 के मुकदमे में टेढ़ी बगिया क्षेत्र का आरोपी मोंटू और नरेश वांछित था. कुछ दिन पहले फाउंड्री नगर चौकी पुलिस ने मोंटू को गिरफ्तार कर लिया और चौकी ले आए. जिसके बाद मोंटू को करीब 4 से 6 घंटे तक चौकी में रखा गया और लेन-देन का खेल खेला गया. बताया जा रहा है कि मोंटू से उसे छोड़ने के एवज में हजारों रुपए की रिश्वत ली गई. जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने मोंटू को चौकी से छोड़ दिया. जब यह मामला सुर्खियों में आया तो चौकी इंचार्ज ने फिर से मोंटू को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया.
ऑडियो वायरल होने के बाद की गई बड़ी कार्रवाई
जिले के एसएसपी प्रभाकर चौधरी के संज्ञान में जब यह मामला आया तो, उन्होंने गोपनीय तरीके से इस मामले की जांच कराई. बताया जा रहा है कि अभी 2 से 3 दिन पहले ही इस मामले में एक ऑडियो भी वायरल हुआ था. जिसके बाद एसएसपी ने फॉउंड्री नगर चौकी इंचार्ज विवेक शर्मा, मुख्य आरक्षी अजब सिंह को निलंबित कर दिया. वहीं चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल दुर्गेश कुमार, विजेंद्र सिंह व मुख्य आरक्षी चालक अंशु यादव को लाइन हाजिर कर दिया.
एसएसपी आगरा की कार्रवाई यहीं पर नहीं रुकी. 1 सितंबर को उन्होंने चौकी पर तैनात 6 सिपाहियों को देहात क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया. जिसमें राजबहादुर, जवाहर सिंह, अनुराग, कमलेंद्र सिंह, कन्हैयालाल और कुलदीप राजपूत हैं. वहीं गुरुवार रात एसएसपी द्वारा थाना एत्माद्दौला प्रभारी को वायरलेस पर आदेश दिया गया कि चौकी फाउंड्री नगर पर तैनात पांच सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार हरिओम संदीप और पवन बढ़ाना को देहात के अलग-अलग थानों में स्थानांतरित कर दिया है.
रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत