21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SSC CHSL Result: कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया साल 2018 का फाइनल परिणाम, 218 अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोका

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने गुरूवार को कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा (CHSL) 2018 के स्किल टेस्ट का रिजल्ट 10 जून 2021 को जारी किया था, जिसके बाद अब फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने गुरूवार को कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा (CHSL) -2018 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया. कर्मचारी चयन बोर्ड ने केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में 5645 अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों के लिए योग्य पाते हुए उन्हे सफल घोषित किया गया है. इसके साथ ही आयोग ने गड़बड़ी की आशंका के चलते 218 अभ्यर्थियों के परिणाम रोक दिए हैं.

गौरतलब है कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने गुरूवार को कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा (CHSL) 2018 के स्किल टेस्ट का रिजल्ट 10 जून 2021 को जारी किया था, जिसमें 18875 अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन के लिए क्वालीफाई कराया था, वहीं अब इनमें से 5645 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया है.

लोअर डिविजन क्लर्क (LDC)/जूनियर पासपोर्ट असिस्सटेंट (जेपीए) के 1865 पद और पोस्टल असिस्टेंट (PA)/साटिंग असिस्टेंट (SA) के 3730 पद पर अभ्यर्थियों का चयन होना था. सीएंडएजी विभाग में डाटा एंट्री आपरेटर (DEO) के 50 पदों पर अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है. सीएंडएजी विभाग के अलावा अन्य विभागों में भी डीआईओ के चार पद थे, लेकिन इन पदों पर किसी भी अभ्यर्थी का चयन नहीं किया गया.

इसकेे अलावा कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल ने साल 2019 के शॉर्टलिस्टिंग का रिजल्ट जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक कुल 28508 अभ्यर्थियों का सेलेक्शन किया गया है. वहीं बोर्ड ने बताया कि सफल और असफल छात्रों का अंक दिनांक सात अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगा.

इसके अलावा कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल ने साल 2019 के शॉर्टलिस्टिंग का रिजल्ट जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक कुल 28508 अभ्यर्थियों का सेलेक्शन किया गया है. वहीं बोर्ड ने बताया कि सफल और असफल छात्रों का अंक दिनांक सात अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगा.

Also Read: ICSI CS June Result 2021 Date: कंपनी सेक्रेटरी जून एग्‍जाम का रिजल्‍ट इस दिन होगा जारी, यहां देखें पूरी डिटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें