Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप विवि में 6 अगस्त से होंगे एग्जाम, इस आधार पर बनेंगे परीक्षा केंद्र

Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए अब डिग्री कॉलेज का परीक्षा केंद्र बनना आसान नहीं होगा. यूनिवर्सिटी का परीक्षा केंद्र के लिए 6 सुविधाओं का होना जरूरी होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2022 9:18 PM
an image

Aligarh News: अलीगढ़ की राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए अब डिग्री कॉलेज का परीक्षा केंद्र बनना आसान नहीं होगा. यूनिवर्सिटी का परीक्षा केंद्र के लिए 6 सुविधाओं का होना जरूरी होगा, जिसके अभाव में डिग्री कॉलेज को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा.

परीक्षा केंद्र में हों ये 6 सुविधाएं

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार महेश कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि 6 अगस्त से प्रस्तावित परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण सक्षम समिति द्वारा किया जाएगा. परीक्षा केंद्र बनाने के लिए डिग्री कॉलेज में 6 आधारभूत सुविधाओं का होना जरूरी होगा, जिनके अभाव में कॉलेज को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा.

  • डिग्री कॉलेज के चारों ओर की बाउंड्री होना जरूरी है.

  • कॉलेज में पीने के पानी की व्यवस्था आरओ समेत होना जरूरी.

  • कॉलेज में बिजली के अलावा जनरेटर या सोलर सिस्टम होना जरूरी.

  • कॉलेज के पास नियमित प्राचार्य हो.

  • डिग्री कॉलेज तक पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा हो.

  • प्रत्येक कक्ष में 2 सीसीटीवी कैमरे एक आगे और एक पीछे ऑडियो सिस्टम की सुविधा सहित होना चाहिए, जिसके डीवीआर की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए.

23 जून तक मांगी सुविधाओं की रिपोर्ट

कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर के निर्देशानुसार डिग्री कॉलेजों को बताए गए संसाधन की उपलब्धता के साथ-साथ डीवीआर का आईपी ऐड्रेस सहित विवरण 23 जून तक यूनिवर्सिटी को भेजना होगा. जिसके बाद सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित किए जाएंगे.

इस पैटर्न पर होंगी परीक्षाएं

स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 अगस्त से शुरू होनी है. यूनिवर्सिटी की यह पहली परीक्षा है. परीक्षाएं बहुविकल्पीय प्रणाली से आयोजित होंगी, जिसमें डेढ़ घंटे के अंदर प्रश्न पत्र में दिए गए 75 प्रश्नों में से 50 प्रश्नों को ओएमआर शीट पर हल करना होगा.

25 जून तक भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म

यूनिवर्सिटी के स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं. परीक्षा फॉर्म 25 जून तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://rmpssu.org/ पर डिग्री कॉलेज की लॉगिन के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाएंगे. भरे गए परीक्षा फॉर्म के परीक्षा शुल्क को 28 जून तक जमा करना होगा.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Exit mobile version